Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

रेलवे में पुन: आरक्षण शुरू करने के लिए पत्रकारों ने ज्ञापन सौंपा

बस्ती 12 नवंबर , मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भारतीय रेलवे में पुनः आरक्षण शुरू करने के लिए पत्रकारों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है।
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में पत्रकारों ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि कोरोना काल में भारतीय रेल से मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मिलने वाली सारी सुविधाएं बंद कर दी गई है और भारतीय रेल द्वारा जारी कार्ड की वैधता भी समाप्त हो गई है कुछ पत्रकारों की वैधता समाप्त होने के कगार पर है।
रेल से यात्रा करने पर पत्रकारों को भारी असुविधा हो रही है
उसे पुनः शुरू करना बहुत ही आवश्यक है। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार स्कन्द कुमार शुक्ला,महेंद्र तिवारी,इमरान अली,विवेक गुप्ता, अनुराग कुमार श्रीवास्तव, राजेन्द्र उपाध्यक्ष, लवकुश यादव,अमर वर्मा,अजय श्रीवास्तव,राहुल,आलोक श्रीवास्तव,दिनेश कुमार पाण्डेय,राकेश तिवारी सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।