Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

भाजपा गांव को शहर बनाने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है – हरीश द्विवेदी

भानपुर, बस्ती। रविवार को भानपुर नगर पंचायत क्षेत्र के उकड़ा श्री हनुमान मंदिर पर नगर पंचायत क्षेत्र भानपुर के विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम सांसद हरीश द्विवेदी के कर कमलों से संपन्न हुआ। इससे पूर्व सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ।
यहां आयोजित कार्यक्रम में कुल 11.73 करोड़ की 64 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। उकड़ा श्री हनुमान मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का शहरीकरण करना भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश सरकार के प्राथमिकता में रहा है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश किसके लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बस्ती जनपद की पांच प्रमुख कस्बों को नगर पंचायत का दर्जा देने का कार्य किया। कहा कि इसी के क्रियान्वयन में 12 करोड़ की लागत का भानपुर नगर पंचायत क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जा रहा है। सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि हमारी सरकार की सोच है कि गांव में वह सभी सुविधाएं उपलब्ध हो जिससे लोगों को शहरों की तरफ पलायन न करना पड़े। भाजपा गांव को शहर बनाने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य नितेश शर्मा ने कहा कि सांसद हरीश द्विवेदी के प्रयास से भानपुर नगर पंचायत क्षेत्र निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है। आगामी दिनों में कई बड़ी परियोजना की सौगात भानपुर नगर पंचायत क्षेत्र वासियों को मिलने वाली है। इसके लिए हम सभी को पुनः केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनानी है तथा हरीश द्विवेदी को एक बार फिर सांसद बनाना है। बस्ती आगे बढ़ेगा ये हरीश द्विवेदी की गारंटी है।
इस अवसर पर एसडीएम भानपुर आशुतोष तिवारी, अधिशासी अधिकारी ऋचा सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दुष्यंत विक्रम सिंह, अविनाश मिश्र मंचल, आकाश शुक्ल, राहुल सिंह, सुधाकर पांडेय नीरज, अनूप शुक्ल, मंटू दूबे, सुरेंद्र सिंह, अयोध्या सिंह, अनिल मिश्र, रामभारत यादव, संतोष पांडेय, राजाराम तिवारी, मनोज पांडेय, अभिषेक पाठक, ध्रुव चंद्र पाठक, श्याम नाथ चौधरी, राकेश उपाध्याय, अरविंद चौरसिया, रामनेवास गिरी, सुरेंद्र सिंह, श्री यादव, गिरिजेश मिश्र, भगवंत गुप्ता, फूलराम वर्मा, प्रमोद प्रजापति, विवेकानंद पांडेय, सुनील पाठक, शिवशंकर त्रिपाठी, आकाश चौधरी, बृजेश पांडेय, गगन पांडेय, गोपाल रावत सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।