Monday, May 20, 2024
बस्ती मण्डल

बच्चों के चातुर्दिक विकास के प्रस्तुतीकरण का माध्यम है वार्षिकोत्सव-चन्दद्रमणि पाण्डेय

बस्ती। आज परसुरामपुर विकास खण्ड अन्तर्गत आर.एस.वी.पी.कान्वेंट स्कूल खम्हरिया के वार्षिकोत्सव समारोह में मां सरस्वती का माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा ने कहा कि वार्षिकोत्सव समारोह छात्र छात्राओं के चातुर्दिक विकास के प्रस्तुतीकरण का माध्यम है जिसके माध्यम से बच्चे प्रदर्शित करते हैं कि हम पठन पाठन में ही नहीं सम्भाषण, नृत्य,गायन व अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी किसी से कम नहीं है बच्चे टीम भावना से कार्यक्रम तैयार कर दिखाते हैं कि हम मासूम भी कुछ करने का हुनर रखते हैं यदि हमें उचित संसाधन व संरक्षण मिले तो हम किसी भी क्षेत्र में डंका बजाने को तत्पर हैं।इस मौके पर प्रतिभागी बाल कलाकारों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के साथ साथ नाटक,गीत,बसंतगीत, बृज गीत जैसे अनेक मनमोहक कार्यक्रम के जरिए उपस्थित जनसमूह का मनमोह लिया इस मौके पर विद्यालय के संस्थापक शिव प्रसाद चौधरी, प्रधानाचार्य विनोद चौधरी, सीएमएस संस्थान हर्रैया के प्रधानाचार्य बृजेश यादव ,पंकज बर्मा, अभिषेक चौधरी, राजकुमार बर्मा, महेन्द्र बर्मा, अनिल पटेल, विकास सिंह, महेन्द्र चौहान सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।