Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

श्रीनेत वंशीय क्षत्रियों ने की स्वरक्त से मां दुर्गा की उपासना

नवरात्र में लोग अनेकानेक प्रकार से लोग देवी माँ की उपासना करते हैं,बांसगांव के क्षत्रियों ने कुल देवी माँ दुर्गा की उपासना अपने रक्त के द्वारा किया, बच्चों, नौजवानों, बुजुर्गों में देखने को मिला अभूतपूर्व उत्साह, उल्लेखनीय है कि गोरखपुर जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर बांसगांव तहसील में मां दुर्गा की शक्ति पीठ पर शारदीय नवरात्र में नवमी के दिन अपने आराध्य कुलदेवी मां दुर्गा की पूजा क्षत्रियवंशीय राजपूतों के द्वारा अपने शरीर के 9 अंगो से रक्त निकाल कर अर्पित किये जाने की परंपरा वर्षों से चली आ रहे है, दूध मुहे बच्चे से लेकर के 100 साल के बुजुर्ग भी इस महा पर्व पर शामिल होने की कतार में रहते हैं और शुभ मुहूर्त के शुरू होने पर जिनका विवाह नहीं हुआ रहता है वह एक स्थान से, अपने ललाट से और जिनका विवाह हो चुका होता है वह अपने शरीर की 9 अंगों, ललाट, दोनों बाजू, दोनों कलाई, दोनों सीना, दोनों जांघ से निकालकर मंदिर परिसर में रखे हुए बेलपत्र से उतार कर, मां दुर्गा को चढाते हैं और मंदिर परिसर में रखे हुए भभूत लगा लेते हैं,आज रामजीत सिंह उर्फ जितन सिंह, धनेश्वर सिंह, कुलदीप सिंह, पवन कुमार सिंह, गौरव सिंह, रौनक सिंह, राजेश सिंह, नीरज सिंह, नितेश सिंह,इंद्रजीत सिंह, विनोद सिंह, सुरेश सिंह , मनोज सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।