सरयू की कटान तेज तटबंधो की तरफ बढी धारा
दुबौलिया/बस्ती।वैसे तो सरयू का जलस्तर तेजी से घट रहा है लेकिन घटते जलस्तर से कटान तेज हो रही है जिससे लगातार कृषि योग्य जमीन कट रही है वंही कुछ स्थानो पर सरयू जंहा तटबंध से काफी दूर थी लेकिन कटान करते करते तटबंध की तरफ बढ रही है ऐसे मे तटवर्ती गांव के लोग दहशत मे सुबिकाबाबू, कटरिया, बिसुन्दासपुर, खजांचीपुर भनखरपुर; गौरा ;टकटकवा आदि गांव की के पास कटान तेजी हो रही है और नदी की धारा तटबंध से बस चंद कदम दूरी पर है ऐसे मे ग्रामीण दहशत मे है की टकटकवा भनखरपुर गांव के पास बांध वा नदी की धारा जादा दूर नही है ऐसे मे अगर तेज कटान हुई तो बांध पर खतरा बढ जाऐगा लेकिन बाढ खंड हांथ पर हांथ धरे बैठा है की धारा जब तटबंध पर पंहुचेगी तब मरम्मत कार्य शुरु किया जाऐगा बुधवार को केंद्रीय जल आयोग अयोध्या कार्यालय के अनुसार नदी का जलस्तर खतरे के निशान 92.73 मीटर से 57 सेमीं नीचे 92.16 मीटर दर्ज किया गया। कटरिया चांदपुर तटबंध पर बने स्पर क्षतिग्रस्त हो रहे है वही बैकरोल से तटबंध को सुरक्षित रखने के लिए परकोपाइन लगा रहे है।
सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार ने बताया तटबंध सुरक्षित है, आवश्यकता पड़ने पर स्परों का मरम्मत कार्य कराया जा रहा है।