Monday, May 6, 2024
बस्ती मण्डल

सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में प्रथम प्रवेश परीक्षा संपन्न

संतकबीरनगर:- जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में नए सत्र में रजिस्ट्रेशन कराए हुए सभी छात्र छात्राओं के लिए प्रथम प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई प्रवेश परीक्षा में प्लेवे से लेकर नौवीं तक के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने प्रवेश परीक्षा दिया जिसका रिजल्ट मंगलवार को घोषित किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के साथ निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव के साथ क्लास में पहुंचकर प्रवेश परीक्षा में बैठे छात्र-छात्राओं के पास पहुंचकर परीक्षा कार्यक्रम का जायजा लिया। प्रवेश परीक्षा में बैठे सभी छात्र छात्राएं एडमिशन पाने के लिए काफी उत्साहित दिखे। विद्यालय में रजिस्ट्रेशन करा रहे छात्र-छात्राओं के लिए आगामी 22 मार्च को द्वितीय प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी वही विद्यालय में 22 मार्च को प्ले वे से लेकर नौवीं तक के बच्चों का परीक्षा परिणाम भी घोषित किया जाएगा ।वही 4 अप्रैल से सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में नए सत्र की कक्षाएं प्रारंभ की जाएंगी। विद्यालय में लगातार रजिस्ट्रेशन कार्य जारी है विद्यालय के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यालय कि आज प्रथम प्रवेश परीक्षा संपन्न की गई है विद्यालय में लगातार रजिस्ट्रेशन कार्य जारी है रजिस्ट्रेशन करा रहे छात्र-छात्राओं के लिए 22 मार्च को प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं और अभिभावकों से अपील की है कि वह समय अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन करा कर प्रवेश सुनिश्चित करा लें। विद्यालय की एमडी डॉ उदय ने कहा कि विद्यालय प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए विद्यालय परिवार बेहतर शिक्षा संस्कार के साथ साथ सभी सुविधा मुहैया करा रहा है बच्चों को बेहतर शिक्षा देना ही विद्यालय का प्रथम कर्तव्य उन्होंने प्रवेश लेने वाले सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।