Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

खण्ड विकास अधिकारी पर धन उगाही का आरोप

कुदरहा/बस्ती। कुदरहा विकास क्षेत्र कार्यालय पर लगभग आधा दर्जन ग्राम विकास व ग्राम पंचायत अधिकारियों ने ब्लॉक में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारी के ऊपर आवास में धन उगाही व सादे डिमांड पर जबरन दस्तखत कराने के आरोप में कर्मचारियों ने जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर आरोप को वेबुनियाद बताया हैं।
ब्लॉक में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी अखिलेश कुमार चौधरी ने 6 फरवरी को जिलाधिकारी व मुख़्य विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर खंड विकास अधिकारी संजय कुमार नायक के ऊपर आवास में धन वसूली करवाने, आवास के सादे डिमांड पर जबरन दस्तखत कराने व अपने लोगों से जिओ टैग कराने, बार बार ग्राम पंचायतों का फेरबदल करने और बाद में ब्लैक मेल करके पैसा वसूली कराने का आरोप लगाये थे। साथ ही साथ सेल्हरा गांव में भाना देवी के आवास मामले में सादे डिमांड पर दबाव डालकर हस्ताक्षर कराने के पश्चात मेरे ऊपर मुकदमा दर्ज कराने सहित तमाम आरोप लगाया था। जिसमें ब्लाक के ग्राम पंचायत व विकास अधिकारी अवधेश कुमार, आनंद कुमार सिंह, अजीत सिंह, दृश्या सिंह, पूनम श्रीवास्तव, रीमा चौधरी, शैलेंद्र कुमार, नीरज, सीपी चौधरी, रमेश यादव सहित ग्राम विकास अधिकारियों ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी अखिलेश चौधरी जो भी आरोप लगा रहे है वह सब निराधार हैै। हम लोगों से किसी भी प्रकार की वसूली नहीं किया जाता है। ग्राम पंचायतों का जिओ टैग स्वयं करते है और किसी भी प्रकार के सादे डिमांड़ पर कभी भी हस्ताक्षर नही कराया गया है। जब से ग्राम प्रधानों का कार्यकाल समाप्त हुआ है तब से कोई प्रधान खण्ड विकास अधिकारी के सम्पर्क में नहीं रहता । हम लोग स्वयं गांव के कार्यों की देख रेख करते है। लोगों ने बताया कि लगाया गया आरोप निराधार है।