Sunday, May 12, 2024
बस्ती मण्डल

महाविद्यालय के स्तंभ में एक है अभिभावक: प्रो सुनीता तिवारी

बस्ती,महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बस्ती मे आज अभिभावक शिक्षक मीटिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो सुनीता तिवारी ने किया गया। तत्पश्चात् महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्ष महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. सुनीता तिवारी ने कहा कि महाविद्यालय के एक मजबूत स्तंभ अभिवावक है।‌शिक्षक अभिभावक मीटिंग से महाविद्यालय के शैक्षिक गतिविधियों में एक नया आयाम आएगा जिसका लाभ महाविद्यालय की छात्राओं की निश्चित रूप से मिलेगा , इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकों से अभिभावक एवं छात्राओं ने संवाद स्थापित करते हुए प्रतिक्रिया के रूप में महाविद्यालय के वातावरण से अपनी संतुष्टि व्यक्त की,अभिभावकों ने जो सुझाव दिया उसका अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। डॉ रघुवर पाण्डेय ने कहा कि अभिभावक शिक्षक मीटिंग शैक्षिक महाविद्यालय के शैक्षिक विकास में मील का पत्थर सिद्ध होगा, कार्यक्रम की संयोजक डॉ. रूचि श्रीवास्तव ने कहा कि अभिवावक शिक्षक मीटिंग से शैक्षिक उन्नयन में वृद्धि होगी, इस अवसर पर कार्यक्रम की सह-संयोजक डॉ. सुहासिनी सिंह एवं आयोजन सचिव डॉ. नूतन यादव ने भी अपना विचार व्यक्त किया, इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ. सीमा सिंह, डॉ. रघुवर पाण्डेय, डॉ. वीना सिंह, कु. प्रियंका सिंह , डॉ. संतोष यदुवंशी, डॉ. प्रियंका मिश्रा डॉ. कमलेश पाण्डेय, श्री योगेश कुमार, श्रीमती नेहा श्रीवास्तव एवं दुर्गेश गुप्ता के साथ समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सूर्या उपाध्याय एवं महाविद्यालय की समस्त छात्राएं उपस्थित रहीं।