Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर सम्मानित हुये गुरूजन

बस्ती । शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को सक्सेरिया इण्टर कालेज के सभागार में प्रेमचंद साहित्य एवं जनकल्याण संस्थान के तत्वावधान में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन को सर्वप्रथम मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और विशिष्टगणो के द्वारा माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य एस. बी. सिंह ने शिक्षकों को अपने कर्तव्यों के प्रति सचेत रहने को कहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला ने पूर्व राष्ट्रपति डा राधाकृष्णन के दार्शनिक पक्ष तथा उनका शिक्षकों के प्रति अगाध लगाव को बताया। कहा कि कोरोना संकट काल में जिस प्रकार से शिक्षकों ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया और ऑन लाइन शिक्षा के द्वारा छात्रों के बीच हौसला जगाया वह अनुकरणीय है। शिक्षक अपने समाज के सत्य से विमुख नहीं हो सकता।
इस अवसर पर संस्थान द्वारा विभिन्न शिक्षकों को उनके शिक्षा और समाज में दिये गये योगदान को देखते हुए आदर्श शिक्षक रत्न से सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वालों में प्रधानाचार्य नीलम सिंह, हरीराम बंसल, इन्द्रा श्रीवास्तवा, मानवी सिंह, डॉ. रघुवर प्रसाद पाण्डेय, शिवबहादुर सिंह, बाबूराम वर्मा, सुरेन्द्रनाथ ओझा, तौआब अली, नीरज कुमार वर्मा नीरप्रिय, ओंकार चतुर्वेदी, दीपक सिंह प्रेमी, मुस्लिमा खातून, फूलचंद चौधरी, साइमन फारुखी आदि प्रमुख थे। सम्मान समारोह में राजेंद्र श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्तव, विश्वनाथ विश्वकर्मा, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, डा. सुरेन्द्र प्रसाद, सच्चिदानंद मिश्रा, वीरेंद्र कुमार यादव, संतोष सिंह, रामकेश चौधरी आदि शामिल रहे।