Saturday, May 11, 2024
बस्ती मण्डल

पंडित चिंतामणि पैराडाइज इंटर कॉलेज में छात्र प्रतिभा सम्मान आयोजित

नगर बाजार/बस्ती(शकील खान) पंडित चिंतामणि पैराडाइज इंटर कॉलेज धुसुरिया पर छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राणा दिनेश प्रताप सिंह थे। सर्वप्रथम सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभ शुभारंभ किया गया तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय पांडे जी ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया और स्मृति चिन्ह के रूप में भगवान श्री राम की एक प्रतिमा भेट की। सर्वप्रथम छोटे बच्चों से पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें Lkg गणेश शंकर ; इनाया यूकेजी में श्रेयांश अर्पित
लास्ट प्रथम में दीपिका प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया तथा पुरस्कार के रूप में प्रमाण पत्र शील्ड और मेडल प्रदान किया गया। इसी प्रकार अन्य कक्षाओं में भी प्रथम द्वितीय तथा तृतीय बच्चों को प्रमाण पत्र शील्ड तथा मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया कक्षा 8 में प्रथम पुरस्कार अनस अहमद द्वितीय पुरस्कार दीपांश यादव तथा तृतीय पुरस्कार चंदन यादव को मिला।
कक्षा 9 में अंश मिश्रा अभिषेक पूर्णिमा मिश्रा नीलू आदि बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया गया। कक्षा 10 में प्रथम स्थान प्राप्त करने में दृष्टि पांडे सफल रही इसी क्रम में कक्षा 12 श्रेयसी पांडे को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ इसी क्रम में साधना शर्मा जानवी यादव निधि पांडे आदि बच्चों को पुरस्कार वितरित किया गया।
इसी अवसर पर ही साप्ताहिक खेलकूद विद्यालय के साप्ताहिक खेलकूद में विजेता बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्रों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करके प्रथम पुरस्कार जीते जिनमें मार्तंड यादव आनंद अभिषेक श्रेयांश आदि सफल रहे।
इस अवसर पर क्षेत्र के अन्य सम्मानित एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक श्री अरुण मिश्रा ने किया जिसमें ज्ञानचंद जेपी मौर्य शिवम चंद्रा प्रीति मौर्या रवि द्विवेदी मनीष पांडे सरिता पांडे आदि अध्यापक एवं अधिकार अध्यापिकाओं का भी विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनय पांडे जी ने बच्चों को प्रोत्साहित किया तथा उन्हें जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया तथा मुख्य अतिथि राणा दिनेश प्रताप सिंह जी ने भी अब्दुल कलाम एडिशन और नरेंद्र मोदी जैसे महान व्यक्तियों का उदाहरण प्रस्तुत करके बच्चों को भविष्य में कठिन परिश्रम करते हुए जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया।