Monday, May 6, 2024
बस्ती मण्डल

एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया रोजगार सेवक को

तबरेज आलम महादेवा बस्ती: जनपद के विकास खंड बनकटी मुख्यालय के गेट के सामने स्थित कमलेश टी स्टॉल पर बुधवार की दोपहर करीब सवा बारह बजे ग्राम पंचायत आम कोईल के ग्राम रोजगार सेवक अब्दुल रहीम उर्फ जुम्मन पुत्र बेचन अली निवासी ग्राम सूरा पार नेवारी थाना लालगंज बस्ती के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आम कोईल से कच्चे कार्य की स्वीकृति हेतु पचास हजार रुपये घूस के नाम पर लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत आम कोईल में विगत दो वर्षों से विकास कार्य बाधित है। गांव में विभिन्न योजनाएं संचालित करने के लिए ग्राम रोजगार सेवक द्वारा प्रधान प्रतिनिधि रतन लाल यादव से बार-बार रूपयों की मांग की जा रही थी, जिसकी सूचना प्रधान प्रतिनिधि द्वारा भ्रष्टाचार निवारण टीम को दी गई, पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार टीम के सदस्य सादे कपड़ों में बुधवार की सुबह से ही मोर्चा सम्हाल कर इधर-उधर टहलने लगे। योजना के अनुसार प्रधान प्रतिनिधि द्वारा ग्राम रोजगार सेवक अब्दुल रहीम को जैसे ही रंग लगे रुपयों का बंडल दिया गया वैसे ही पहले से मौजूद टीम के सदस्यों द्वारा दबोच लिया गया। मौके पर मौजूद कुछ लोगों द्वारा दिनदहाड़े एक व्यक्ति को अन्जान लोगों द्वारा ले जाते देखकर रोकने का प्रयास किया गया तो टीम के सदस्यों द्वारा अपना पहचान पत्र दिखाते हुए पीछे हटने को कहा गया। एंटी करप्शन टीम द्वारा ग्राम रोजगार सेवक को बोलेरो में बैठाकर बस्ती की तरफ ले गए । उल्लेखनीय है कि ग्राम रोजगार सेवक की पत्नी सूरापार छतौरा से क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं।