Thursday, May 9, 2024
बस्ती मण्डल

महिला सशक्तिकरण में शिक्षा की भूमिका महत्वपूर्ण.प्रो सुनीता तिवारी

बस्ती,महिला पी जी कॉलेज बस्ती में पुरातन छात्रा सम्मेलन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राचार्या प्रो सुनीता तिवारी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया, तत्पश्चात छात्राओं ने दीप मंत्र,सरस्वती वंदना, व स्वागत गीत प्रस्तुत किया,
मुख्य अतिथि प्राचार्या प्रो सुनीता तिवारी ने पुरातन छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण में शिक्षा की भूमिका महत्वपूर्ण है,महाविद्यालय में अध्ययन करने वाली छात्राओं का उच्च कोटि के अनुशासन में भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों के अनुरूप शिक्षा प्रदान करना हमारा प्रयास रहता है जिससे छात्राओं के व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास हो सके,हमारा प्रयास है महाविद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे,
आज के पुरातन छात्रा सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के पुरातन छात्रा समिति के संयोजक पूनम यादव व सदस्य डॉ रघुवर पाण्डेय एवं डॉ वीना सिंह के नेतृत्व में किया गया
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डा वीना सिंह,एवं पुरातन छात्रा राजकीय बालिका इंटर कालेज बस्ती की अध्यापिका मानवी सिंह द्वारा किया गया,
इस अवसर पर महाविद्यालय की पुरातन छात्रा मंजू आर्या,प्रतिभा पाण्डेय,संगीता कुमारी,गीता उपाध्याय,जूही सिंह,नेहा पाण्डेय,ज्योति , अनुराधा शुक्ला, पूजा गुप्ता एम ए समाजशास्त्र गोल्ड मेडलिस्ट ने महाविद्यालय से जुड़े अपने संस्मरण और प्रेरणा स्रोत के बारे में बताया,
इस अवसर पर सपना गुप्ता और साथियों द्वारा आज गरभ में चीख रही है बेटी हिंदुस्तान की गाने पर समूह नृत्य ,निशु कुमारी एवं साथियों द्वारा घरेलू हिंसा पर नुक्कड़ नाटक, व पुरातन छात्रा पंखुड़ी मिश्र द्वारा कत्थक नृत्य प्रस्तुत किया गया, कार्यक्रम के अंत में एम ए समाजशास्त्र की छात्रा शशि ने विदाई गीत प्रस्तुत किया, महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो सुनीता तिवारी द्वारा सभी पुरातन छात्राओं को सम्मानित किया गया,
कार्यक्रम के अंत में आभार ज्ञापन डॉ रघुवर पाण्डेय ने किया
इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ सीमा सिंह, डा नूतन यादव, डॉ सुहासिनी सिंह, डा रुचि श्रीवास्तव, प्रियंका सिंह, डॉ संतोष यदुवंशी, डा प्रियंका मिश्र, डॉ कमलेश पाण्डेय,नेहा श्रीवास्तव, योगेश कुमार पांडेय,दुर्गेश गुप्ता,अरुण मणि त्रिपाठी,गिरिजा नंद राव,महाविद्यालय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सूर्या उपाध्याय,सहित महाविद्यालय की छात्राए उपस्थित रही,