Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

महिला महाविद्यालय में स्मार्टफोन व टैबलेट वितरण तथा पंचायत में हुए विकास कार्यों का सांसद ने किया लोकार्पण

बनकटी,बस्ती(वकील अहमद सिद्दीकी) गुरुवार को चंद्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला महाविद्यालय मथौली बनकटी में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत 422 स्मार्ट फोन,94 टैबलेट का मुख्य अतिथि सांसद हरीश द्विवेदी ने वितरण कर तथा विकास खण्ड मुख्यालय पर आयोजित समारोह में ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत के विकास कार्यों के सिलापट्ट का लोकार्पण किया गया।

मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए स्मार्टफोन की उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि इस स्मार्टफोन से आपको विद्या अध्ययन करने में सुविधा मिलेगी और आप लोग इसे उच्च शिक्षा ,टेक्निकल शिक्षा ग्रहण कर देश और समाज की सेवा कर सकते हैं। इसका दूसरा पहलू भी होता है इसलिए आप लोग संकल्प लें कि इस स्मार्टफोन का आप लोग दुरुपयोग नहीं करेंगे ।स्मार्टफोन मिलने से बच्चों के चेहरे खिल उठे।

स्मार्टफोन वितरण के तुरंत बाद सांसद स्थानीय विकास खण्ड सभागार कक्ष में आयोजित ब्लाक प्रमुख श्रीमती मेवाती देवी की उपस्थिति मे करोड़ो योजनाओं का लोकार्पण में सड़क, इंटरलॉकिंग रोड ,सीसी रोड, नाली सहित क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत के 174 विकास कार्यों की शिलापट्ट का लोकार्पण किया।

इसके पश्चात समारोह को संबोधित करते हुए केंद्र व प्रदेश की सरकारों के विकास परियोजनाओं पर विशेष बातचीत की और सरकार की उपलब्धियो को गिनाया । इस अवसर पर क्षेत्र के तमाम प्रधान व जनता ने भाजपा पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर डॉ0 अनिल कुमार मौर्य,वरिष्ठ भाजपा नेता ई० अरविन्द पाल, प्रमुख प्रतिनिधि रघुनाथ सिंह ,वंशराज मौर्य, नीलम मौर्य, डा.अनीता मौर्य, सरोज मौर्य ,कुलदीप सिंह, (स्काउट),जगदीश शुक्ला ,वरिष्ठ भाजपा नेता अश्वनी उपाध्याय, अरुण कुमार पान्डेय, जिपंसा सुरेंद्र त्रिपाठी ,मंडल अध्यक्ष विवेकानन्द शुक्ला ,वीडीयो भवानी प्रसाद शुक्ला, रविचन्द पान्डेय ,बब्लू दूबे,अनवर हुसैन शाह ,मेराजअहमद,सुरेंद्रनाथ ,जितेंद्र कुमार, सर्वेश कुमार ,रामकेश चौधरी ,आदि लोग मौजूद रहे।