Sunday, June 2, 2024
बस्ती मण्डल

डीएम को सौंपा ज्ञापन, दारोगा पर धमकी देने का आरोप

बस्ती । परसरामपुर थाना क्षेत्र के टीकाजोत निवासी दिवाकर पाण्डेय ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है। पत्र में दिवाकर पाण्डेय ने आरोप लगाया है कि घघौवा चौकी के इन्चार्ज ने अतिक्रमण हटाने के मामले में उनसे 5 हजार रूपये की रिश्वत मांगा, देने में असमर्थता व्यक्त करने पर एससीएसटी एक्ट में फंसाकर जिन्दगी बरबाद करने की धमकी दिया।
पत्र में दिवाकर पाण्डेय ने कहा है कि उन्होने उप जिलाधिकारी हर्रैया को पत्र देकर सरकारी गडढ्े पर अवैध अतिक्रमण हटवाकर अवरूद्ध नाली को खुलवाने का आग्रह किया था। उन्होने परसुरामपुर थानाध्यक्ष को समस्या के निस्तारण हेतु निर्देशित किया। वहां से निर्देश पत्र को घघौआ चौकी प्रभारी को भेज दिया गया। यहां चौकी प्रभारी ने सिपाही मनोज कुमार कन्नौजिया से वार्ता करने को कहा। सिपाही ने समस्या निस्तारण हेतु 5 हजार रूपये की मांग किया और 4 हजार रूपये पर मान गये। जब सूचना देने हेतु दिवाकर ने अपने रिश्तेदार को फोन किया तो इस बात पर चौकी प्रभारी नाराज हो गये और कहा कि इसमें मैं कुछ नहीं कर पाऊंगा, राजस्व का मामला है। उन्होने दिवाकर को गालियां देते हुये धमकी दिया कि एससीएसटी एक्ट में फंसाकर जेल भेज दूंगा, जिन्दगी बरबाद हो जायेगी। दिवाकर ने मांग किया है कि मामले की जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई के साथ ही अवैध अतिक्रमण हटवाया जाय।