Sunday, May 5, 2024
देश

राहुल ग़ांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में पत्रकार के साथ हुआ अन्याय : बीएसपीएस

राहुल गांधी से प्रश्न पूछने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा पत्रकार की बेरहमी से पिटाई

नई दिल्ली,22 फरवरी 2024 (ब्यूरो):उत्तरप्रदेश में चल रही राहुल गांधी की न्याय यात्रा में आज पत्रकारिता पर आघात करते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने निंदनीय घटना को अंजाम दिया जिस की बीएसपीएस कड़ी निंदा करते हुए इस घटनाक्रम को अंजाम देने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की मांग करता है।उक्त घटनाक्रम की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए बीएसपीएस की ओर से राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. इंदु बंसल ने कहा कि इन दिनों उत्तरप्रदेश में राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं जिस में आज इंडिया न्यूज़ के पत्रकार शिव प्रसाद की कांग्रेसियों द्वारा बेरहमी से पिटाई की गई है।डॉ. बंसल ने बताया कि पत्रकार ने राहुल गांधी से सवाल पूछा था, “अखिलेश यादव आपके साथ नहीं हैं, क्या आपका गठबंधन टूट गया ?“ इसी सवाल के बाद पहले राहुल गांधी गरम हुए फिर मालिक का नाम पूछने लगे,इतने में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पत्रकार को बेरहमी से पीट दिया। यह कैसी सहनशीलता है, जहां प्रश्न पूछने पर पत्रकार को लोकतंत्र की रक्षा की दुहाई देने वाले सरेआम पीट रहे हैं। डॉ. बंसल ने कहा कि भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ इस घटना की कड़ी निंदा करता है, साथ ही इस हमले में शामिल सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की अविलंब गिरफ्तारी की मांग करता है।