Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

सीडीओ ने कुदरहा ब्लाक का निरीक्षण किया

कुदरहा/बस्ती। स्थानीय खंड विकास कार्यालय पर मुख्य विकास अधिकारी ने ब्लाक कार्यालय मे अभिलेख सहित प्रधानमंत्री आवास कार्यालय और सचिव भवन का निरीक्षण की।
गुरुवार को 2:30 बजे कुदरहा विकास खंड के कार्यालय पर मुख्य विकास अधिकारी सरनजीत कौर ब्रोका पहुंची और कर्मचारियों की उपस्थिती पंजिका, मस्टररोल पंजिका, टेंडर पंजिका , वित्तीय स्वीकृति पंजिका, मस्टर रोल और निर्गत पंजिका मस्टररोल, डिमांड पंजिका, परिसंपत्ति पंजिका का निरीक्षण की। वहीं डिमांड पंजिका और मास्टर रोल पंजिका से तीन कार्यों का मिलान भी की जो सही पाया गया। इसके पश्चात कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण की जो ठीक न दिखने पर उन्होंने कंप्यूटर कक्ष को मॉडल तरीके से बनाने को और उचित सामानों की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया । इसके पश्चात एडीओ पंचायत कक्ष का निरीक्षण की कंप्यूटर ऑपरेटर मो० रसीद से शौचालय की सूची मांगी । सूची देखने पर उन्होंने कहा कि बचे हुए पात्र लाभार्थियों को शौचालय शीघ्र दिया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए साथ ही साथ खंड विकास अधिकारी संजय कुमार नायक को हर महीने समीक्षा करने को कही। निरीक्षण कर कार्यालय से निकलते समय आवास न मिलने से पीड़ित हसीना खातून ग्राम सभा कुदरहा ने लिखित शिकायती पत्र देकर जांच कराकर आवास दिलाने की मांग की । राष्ट्रीय आजीविका मिशन कार्यालय का भी निरीक्षण की। ग्राम पंचायत सिकंदरपुर का भी निरीक्षण की जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र, कायाकल्प योजना के तहत प्राथमिक विद्यालय में कराए गए कार्य , सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन का भी निरीक्षण की। उन्होंने प्रभारी एडीओ पंचायत सीपी चौधरी से कहा कि पंचायत भवन का निर्माण कार्य पूर्ण होना चाहिए । अधूरा भवन नही छूटना चाहिए । वही कार्य कर रहे मिस्त्री व मजदूरों से भी गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली।वही सामुदायिक शौचालय का भी जायजा ली और रास्ते मे पड रहे विद्यालय के शौचालय को हटाकर रास्ता साफ कर खड़ंजा लगाने का निर्देश भी दी ।वही सिकंदरपुर गांव के अवधेश पांडेय ने आरोप लगाया कि सार्वजनिक शौचालय का निर्माण हमारी जमीन पर करवाया जा रहा है ।इस संबंध में ब्रोका ने कहा की एस डी एम ने मौके का निरीक्षण करके ही अलॉटमेंट किया है फिर भी हम इस संबंध में बात कर लेंगे ।
सिकंदरपुर से निकलने के बाद सीधे गायघाट स्थित ए एन एम केंद्र का भी निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने प्रसव रजिस्टर और नए बन रहे स्वास्थ्य उपकेंद्र के गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी ली ।केंद्र पर चांदनी और शीला दोनों ए एन एम उपस्थित मिली ।उसके ग्राम पंचायत मुरादपुर के राजस्व भगतपुरा गांव में सामुदायिक शौचालय और पशुचरन का निरीक्षण किया ।