Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

बभनान के विकास का सच बयां कर रही सड़कें

-व्यापारियों की गुहार के बाद भी नहीं जागे जिम्मेदार

बभनान/बस्ती।(रवि कौशल) विकास का ढिंढोरा पीटने वालों के लिए बभनान बाजार की मुख्य सड़कें एक दशक से बयां कर रही हैं। मुख्य बाजार की हर सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। व्यापारियों द्वारा कई बार गुहार लगाई गई लेकिन जिम्मेदारों की कुंभकर्णी नींद नहीं टूट रही है। नगर पंचायत बभनान के 4 वार्ड मुख्य बाजार में आते हैं। वार्ड नंबर 8 बागेश्वर नगर,वार्ड नंबर 9 दीनदयाल नगर,वार्ड नंबर 10 महागौरी नगर व वार्ड नंबर 4 भगत सिंह नगर हैं। बाजार की मुख्य सड़कों को इंटरलॉकिंग से लैस किया गया। मानक विहीन इंटरलॉकिंग होने के कारण कुछ ही दिनों बाद इण्टरलाकिग सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई। अब आलम यह है कि व्यापारी बार-बार सड़कों के गड्ढों को भरवाने के लिए फरियाद कर रहा है लेकिन जिम्मेदार मूकदर्शक बने हुए हैं। व्यापारियों का कहना है कि जब जब चुनाव आता है। तब जनप्रतिनिधि विकास का दावा कर वोट ले लेते हैं और फिर गायब हो जाते हैं। इस बाबत अधिशासी अधिकारी बभनान रमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जहां भी सड़के खराब हुई है। शीघ्र ही उन्हें ठीक कराया जाएगा।