अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर
हर्रैया।स्थानीय नगर पंचायत हरैया में पुरानी तहसील के सामने अबैध जमीन पर अस्थायी निर्माण कर बर्षों से निवास कर रहे व्यक्ति के मकान पर गुरूवार को प्रशासन का बुलडोजर चला दिया गया।
विदित हो कि पुरानी तहसील के सामने गुलाम हुसैन के परिजन बर्षों से सरकारी जमीन पर अस्थायी निर्माण कर रहते थे व मकान के सामने गिमटी में विसातखाने की दुकान चलाते थे। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नंद किशोर कलाल व प्रभारी ईओ/ प्रशिक्षु एसडीएम की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत गिमटी को हटाकर मकान पर सरकारी ताला जड़ दिया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि एक सप्ताह पहले नोटिस दिया गया था कि तीन में स्थान खाली कर दिया जाय। ऐसा न करने की स्थिति में कार्यवाही की गयी।