Monday, May 20, 2024
बस्ती मण्डल

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में स्थापित स्तंभ के जीर्णोद्धार के लिये आगे आये शिक्षक

बस्ती । बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ विकासखंड बनकटी अध्यक्ष अभय सिंह यादव की अध्यक्षता में संविलियन विद्यालय बनकटी के प्रांगण में स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में स्थापित स्तंभ के जीर्णोद्धार एवं पुर्नस्थापना हेतु पूर्व माध्यमिक विद्यालय बनकटी के प्रांगण में विधि विधान से भूमि पूजन कार्य संपन्न हुआ। निर्मित स्तंभ पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण करते हुए देश के शहीदों को भी नमन किया गया।
भूमि पूजन के दौरान विकासखंड बनकटी के तमाम शिक्षक यजमान के रूप में मौजूद रहे। आचार्य चंद्रभाल त्रिपाठी एवं संगठन के संरक्षक आचार्य रामचन्द्र शुक्ल की देखरेख में वैदिक मत्रों के बीच स्तंभ को पुनस्थापित करने हेतु आधारशिला रखा गया । इस दौरान शिक्षकों के तालियों की गड़गड़ाहट एवं शहीदों के जयकारों से प्रांगण गुंजायमान हो गया ।
भूमि पूजन के दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अभय सिंह यादव ने कहा कि यह कार्य महत्वपूर्ण है। देश के लिये सर्वस्व न्यौछावर कर देने वाले अमर शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृतियों और आधार स्तम्भों को सुरक्षित रखना हम सबका सामूहिक दायित्व हैै। संगठन मंत्री चन्द्रशेखर शर्मा ने कहा कि यह पहल सराहनीय है। शिक्षक इस दायित्व को अपने संसाधनों से पूरा करेंगे।
भूमि पूजन के बाद प्रांगण में स्थित स्तंभ पर पहुंचकर उपस्थित शिक्षकों ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शहीदों को नमन कर भारत माता की जय जयकार किया । कार्यक्रम का संचालन अतुल कृष्ण राज ने किया । भूमि पूजन के बाद आयोजित समारोह को कार्यवाहक अध्यक्ष राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मोहम्मद इकबाल, संगठन के संरक्षक आचार्य रामचंद्र शुक्ल, मंत्री चंद्रशेखर शर्मा कोषाध्यक्ष राम रेखा चौधरी, एआरपी राकेश मिश्रा, राधेश्याम गुप्ता, शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राघवेंद्र उपाध्याय, प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष दीपक चौरसिया, सौरभ तिवारी, दिग्विजय नाथ यादव, मोहम्मद कामरान, ग्राम प्रधान देवमी राजेंद्र प्रसाद चौधरी, उपाध्यक्ष मंजेश राजभर, संयुक्त मंत्री आदित्यनाथ त्रिपाठी, शारदा प्रसाद चतुर्वेदी, विक्रांत द्विवेदी, कृष्ण बिहारी पाण्डेय आदि ने संबोधित करते हुये कहा कि यह कार्य अति शीघ्र पूर्ण होगा और क्षेत्रीय नागरिकांे को भी अपने इतिहास बोध की जानकारी बेहतर ढंग से होगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से धु्रव नारायण दुब,े महेंद्र सिंह, आशुतोष पाण्डेय राम सिंह, परशुराम, अभिराम, उमराव, राजेन्द्र पाल, शैलेन्द्र पाल, लोकेश्वर चौधरी, चंद्रभान चौधरी, राम अछैवर चौधरी के साथ ही बड़ी संख्या में शिक्षा एवं संगठन के पदाधिकारी और क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।