Monday, May 20, 2024
बस्ती मण्डल

गायत्री शक्तिपीठ पर श्रद्धापूर्वक मनाया गया बसंत पंचमी पर् एसडीएम ने किया सामाजिक एवं आध्यात्मिक विकास में शक्तिपीठ के योगदान की प्रसंसा

बस्ती – गायत्री शक्तिपीठ पर आज बुधवार को बसंत पंचमी के अवसर पर अखंड जप,विद्यारंभ संस्कार, हवन यज्ञ के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ,साथ ही साथ गायत्री परिवार के साधको द्वारा सांयकाल पर्व पूजन – दीप यज्ञ के माध्यम से पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य का आध्यात्मिक जन्म दिवस मनाया गया |गायत्री मंत्र का जाप करने वाले सैकड़ो साधको ने ज्ञान की देवी सरस्वती के अवतरण पर्व पर “असतो मा सदगमय, तमसो मा ज्योतिर्गमय” के महामंत्र का गान करते हुए समाज में फैले कुसंस्कार रूपी अंधकार को दूर करने का संकल्प लिया |
मुख्य अतिथि के रूप में सदर एसडीएम गुलाबचंद ने अपने संबोधन में गायत्री शक्तिपीठ की सराहना करते हुए सामाजिक एवं आध्यात्मिक विकास में इसके योगदान की प्रसंसा की और जनपद वासियों को गायत्री शक्तिपीठ के क्रियाकलापों से जुड़ने का आवाहन भी किया |
गायत्री शक्तिपीठ बस्ती के संचालक एवं वरिष्ठ परिव्राजक पं० राम प्रसाद त्रिपाठी ने बसंत पर्व के महत्व को बताते हुए कहा कि आज के ही दिन वर्ष 1926 में पूज्य गुरुदेव को अपने हिमालय वासी गुरु का साक्षात्कार हुआ था तभी से वोध दिवस के रूप में बसंत पर्व का आयोजन कर साधको द्वारा अपने गुरु के अनुशासन में जीवन जीने का संकल्प लिया जाता है | कार्यक्रम का संचालन अरविंद पाठक ने किया | कपिल देव मिश्रा, श्याम पांडे,कांती चौरसिया के द्वारा पर्व पूजन एवं दीप यज्ञ संपन्न कराया गया | कार्यक्रम का समापन सामूहिक सहभोज (भंडारे) के साथ किया गया |
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जगदम्बिका पांडेय,सर्वेश श्रीवास्तव,के के पांडेय,महेश्वरानन्द, विशाल,राजकुमार, शिवम्,मोनू,श्रवण कुमार,संतोष,दिनेश, विवेकानंद, अमन सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे |