Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत राजकीय इण्टर कालेज परिसर में 298 जोड़ो का विवाह सम्पन्न हुआ

बस्ती। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत राजकीय इण्टर कालेज परिसर में 298 जोड़ो का विवाह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सांसद हरीश द्विवेदी वर-वधु को आशीर्वाद दिया तथा दैनिक जीवन के लिए उपयोगी सामान वर्तन आदि प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा संचालित यह एक प्रमुख योजना है, जिसके द्वारा गरीब बहन, बेटियो की शादी करायी जाती है। इसके अन्तर्गत आनलाईन आवेदन लिये जाते है। उन्होने कहा कि प्रत्येक जोड़े पर रू0 51000 व्यय करने का प्रावधान है, जिसमें से उन्हें रू0 10 हजार तक का उपहार स्वरूप वस्त्र, वर्तन, बैग, आभूषण तथा अन्य सामान दिया जाता है तथा 35 हजार रूपये नकद विवाहिता के खाते में भेंजे जाते है। शेष 6000-रूपये विवाह समारोह पर खर्च किया जाता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के परिवार की वार्षिक आय सीमा 2 लाख रूपये होने चाहिए।
समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय ने बताया कि लक्ष्य 1400 के सापेक्ष कुल 1430 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया है। आज के कार्यक्रम में विकास खण्ड बहादुरपुर के 33, बनकटी के 14, बस्ती के 34, दुबौलिया के 12, गौर के 24, हर्रैया के 11, कप्तानगंज के 29, कुदरहा के 17, परसरामपुर के 20, रामनगर के 05, रूधौली के 22, सल्टौआ गोपालपुर के 16, सॉऊघाट के 24, विक्रमजोत के 4, नगर पंचायत बनकटी के 4, नगरपालिका के 01, भानपुर के 12, गनेशपुर, हर्रैया व मुण्डेरवा के 1-1, कप्तानगंज के 03, नगर बाजार के 8 तथा रूधौली के 2 कुल 298 जोड़ों का विवाह कराया गया।
इस अवसर पर सीडीओ जयदेव सी.एस. ब्लाक प्रमुख सदर राकेश श्रीवास्तव, सॉऊघाट के अभिषेक कुमार, जगदीश शुक्ल, समाज कल्याण अधिकारी विकास लालजी यादव, बीडीओ रामनगर वर्षा वंग, सॉऊघाट के मनोज कुमार श्रीवास्तव, बहादुरपुर के आलोक कुमार पंकज, गौर के राजेश कुमार सिंह, कप्तानगंज के रमेश दत्त मिश्र, सदर आदित्य कुमार सिंह, वीना सिंह तथा विवाहित जोड़ों के परिवारीजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका मानवी सिंह ने किया।
———-
बस्ती 13 फरवरी 2024 सू.वि., राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आगामी 09 मार्च को जनपद न्यायालय परिसर, कलेक्टेªट न्यायालय परिसर एवं समस्त तहसील मुख्यालयों पर किया जायेंगा। उक्त जानकारी अपर जिलाधिकारी कमलेश चन्द्र ने दी है। उन्होने बताया कि उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में जाति, आय, अधिवास, हैसियत प्रमाण पत्र, खतौनी की नकल, दैनिक राजस्व वाद तालिका, राजस्व वाद न्यायालय आदेश प्रति, राजस्व वाद विवरण आदि जैसे वाद या प्रार्थना पत्र अधिक से अधिक वादों का निस्तारण किया जायेंगा।
उन्होने संबंधित अधिकारियों को लिखे पत्र में निर्देशित किया है कि उक्त लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में उपरोक्त प्रकार के वादों को चिन्हित कर निर्धारित प्रारूप पर सूचना/सूची 6 मार्च 2024 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
———–

बस्ती 13 फरवरी 2024 सू.वि., भर्ती कार्यालय अमेठी द्वारा सेना में अग्निवीरों की भर्ती हेतु पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी। उक्त जानकरी अपर जिलाधिकारी कमलेश चन्द्र ने दी है। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होने बताया कि 13 फरवरी से 22 मार्च 2024 तक इच्छुक युवा वर्ग विभिन्न पदों के लिए पंजीकरण लिंक www.joinindianarmy.nic.iv/BravoUserLogin.htm पर कर सकते है। यह भर्ती प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी, निःशुल्क एवं कम्पयूटराइज है।
इस संबंध में अमेठी से आये सहायक भर्ती अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि पंजीकरण हेतु आधार कार्ड, आधार से लिंक मोबाइल नम्बर, हाईस्कूूल/समकक्ष अंकपत्र, उच्चतम शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, निवास एवं जाति, फोटोग्राफ की स्कैण्ड कापी, हस्ताक्षर की स्कैण्ड कापी, वर्तमान की ई-मेल आईडी आवश्यक है। युवा लिंक के माध्यम से वांछित श्रेणी में आवेदन करने से पहले अपने पात्रता मानदंडों की अच्छी तरह से समीक्षा कर लें। बैठक में सीआरओ संजीव ओझा, उप जिलाधिकारी गुलाब चन्द्र, आशुतोष तिवारी, पीडी राजेश कुमार झा, डीआईओएस जगदीश शुक्ला, बीएसए अनूप तिवारी, रेखा गुप्ता, गोविन्द कुमार, रतन कुमार, मुकेश कुमार, पूॅजा वर्मा उपस्थित रहें।