Monday, May 20, 2024
बस्ती मण्डल

अध्यक्ष “अजय” समेत संगठन के पदाधिकारियों को समाज सेवी व सूर्या ग्रुप के एमडी डॉ.उदय प्रताप चतुर्वेदी ने किया सम्मानित

संतकबीरनगर। पत्रकारिता के बिना जागृत समाज और स्वस्थ लोकतंत्र की कल्पना बेमानी है। चुनौतियों के बीच पत्रकार सदैव अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं।” उक्त बातें सूर्या ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कही। अवसर था संतकबीरनगर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के नव निर्वाचित अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव और संगठन के अन्य पदाधिकारियों के सम्मान समारोह का।कार्यक्रम का आयोजन जिले के जिला मुख्यालय स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ। कार्यक्रम के दौरान सूर्या ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने ग्रुप के अन्य स्कूलों/कालेजों के प्राचार्यों जिनमे शुभि देवी महिला पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ चिंतामणि उपाध्याय, जीपीएस पीजी कॉलेज के प्राचार्य सीपी श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव, प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव, वाइस प्रिंसिपल शरद त्रिपाठी, वरिष्ठ शिक्षक अशोक चौबे आदि के साथ नव निर्वाचित प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव को फूलमाला पहनाने के साथ बुके और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों में शामिल अमित अग्रहरी, नीरज त्रिपाठी, मिथलेश धुरिया, अमित पांडे, रितेश उपाध्याय, शक्ति श्रीवास्तव बाबुल, विजय गुप्ता, सदरे आलम खान को भी बुके भेंट कर और माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने सूर्या ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि बीते कई वर्षों से पत्रकारों के हित के साथ समाज के हर जरूरतमंद की चिंता करने वाले और उनके सुख दुख में शामिल होने वाले डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी एक बेहतरीन व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति है। वहीं इस अवसर पर सूर्या ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने संतकबीरनगर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव समेत सभी पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी की बधाई देते हुए कहा कि इस संगठन को जहां भी मेरी जरूरत होगी वहां मैं पूरे तन मन और धन से खड़ा मिलूंगा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव ने कहा कि पत्रकार समाज के दर्पण होते हैं। समाज में फैली कुरीतियों को किस प्रकार रोका जाए इस ओर जनता को जागरूक करते हैं। उन्होंने कहा कि चाहे कोई भी मौसम हो, हर मौसम में वे समाचार का संकलन कर लोगों तक पहुंचाते हैं।