Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

प्रदेशाध्यक्ष का पटेल चौक पर भव्य स्वागत

बस्ती। जिले से गुजर रहेअटेवा के प्रदेशाध्यक्ष का पटेल चौक पर भव्य स्वागत किया गया।
आज पटेल चौक बस्ती पर अटेवा जिला संयोजक तौआब अली की अगुवाई में जिले के सैकड़ों पेंशन विहीनों ने “1 जून को चम्पारण विहार से शुरू हो रहे एन पी एस -निजीकरण भारत छोड़ो पैशन यात्रा “में शामिल होने के लिए जिले से गुजरते हुए अटेवा प्रदेशाध्यक्ष विजय कुमार बन्धु का भव्य स्वगात किया।
इस दौरान अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष एवं एन एम ओ पी एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने कहा कि चंपारण से शुरू हो रहे इस यात्रा का सीधा मतलब देश भर के कर्मचारियों को पेंशन बहाली संघर्ष के लिए जागरूक करना एव 2024 लोकसभा चुनाव से पूर्व पुरानी पेंशन बहाली हेतु सरकार पर दबाव बनाना है यदि सरकार इस पर जल्द निर्णय नही लेती है तो देशभर के कर्मचारी1 अक्टूबर को दिल्ली पहुंचेगा।
कार्यक्रम में आये हुए सभी पेंशन विहीन शिक्षक एव कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए जिला संयोजक तौआब अली ने कहा कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नही हो जाती,बस्ती जिले के पेंशन विहीन साथी हर संघर्ष में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे। प्रदेश एव केंद्र की सरकार को इस पर सीघ्र निर्णय लेना चाहिए।
मण्डली महामंत्री दीपक सिंह एव जिला महामंत्री विजय नाथ तिवारी ने कहा कि जब राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, पंजाब एवं हिमांचल में फिर से पुरानी पेंशन बहाल हो सकती है तो उत्तर प्रदेश में क्यों नही यदि सरकार इस पर निर्णय नही लेती है तो लोकसभा चुनाव में कर्मचारियों को इस पर विचार करना पड़ेगा।
कार्यक्रम में उपस्थित उ0 प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रदेशीय कोषाध्यक्ष विजेंद्र वर्मा,प्रदेशीय मंत्री ध्रुव नरायन एव जिलाध्यक्ष अजय वर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि पेंशन बहाली की हर लड़ाई में उनका संगठन अटेवा के साथ है।
इस दौरान,कैलाश नाथ,अमर चंद,जितेंद्र वरुण,राकेश सिंह,सुरेंद्र यादव,ज्ञानेंद्र भारती, मनीष प्रकाश मिश्र,अवधेश कुमार,मनीराम पटेल,हरि सिंह,मोहम्मद सलाम,कमर खलील अंसारी,लाल जी,संदीप यादव,बृजेश वर्मा, ओमप्रकाश, बासदेव,राजेश यादव,रामभवन यादव,रामभरत वर्मा,सुभाष वर्मा,सागर ,संतोष कुमार, हरिओम,राहुल,दया शंकर गौड़,समय प्रसाद वीरेंद्र वरुण सत्य प्रकाश मौर्य, सहित सैकड़ो साथी मौजूद रहे।