समर कैंप में निखर रहा नौनिहालो का हुनर, एआरपी द्वारा औपचारिक निरीक्षण
कप्तानगंज (बस्ती)। जिले के कप्तानगंज विकास खंड के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के लिए चल रहे समर कैंप का ए आर पी प्रदीप कुमार जायसवाल ने निरीक्षण किया, बच्चों से ली जानकारी
आपको बता दें कप्तानगंज विकास क्षेत्र के कौड़ीकोल बुजुर्ग, बरहटा, मरवटिया पाण्डेय गांव में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के लिए चल रहे समर कैंप का ए आर पी प्रदीप कुमार जायसवाल ने निरीक्षण किया,
आपको बता दें कौड़ी कोल बुजुर्ग में अरूण कुमार,बरहटा में अंशु कसौधन तथा मरवटिया पाण्डेय में कुशुम द्वारा समर कैंप का आयोजन किया गया है।
निरीक्षण के दौरान एआरपी प्रदीप कुमार जायसवाल ने बच्चों से बातचीत किया। पढ़ाई में उनकी रूचि की जानकारी ली तथा बच्चों के सीखने के स्तर को भी देखा। बता दें
प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा गर्मी की छुट्टी में बच्चों में बुनियादी साक्षरता और अंकगणितीय कौशल को मजबूत करने के लिए समर कैम्प का आयोजन किया गया है, जिसमे छुट्टी के दौरान बच्चों में विभिन्न कलाओं एवं प्रतिभाओं के विकास के लिए गीत, क्विज प्रतियोगिता,नैतिक शिक्षा, योग,पतंग बनाना, इसके अलावा खेल-खेल में संज्ञा, सर्वनाम और अंग्रेजी के शब्दों से वाक्य बनाना. भाग देना जैसे परम्परागत शिक्षा भी प्रदान की जा रही है।
निरीक्षण के दौरान एआरपी प्रदीप कुमार जायसवाल ने बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए इस तरह के शिविर को बच्चों की रचनात्मकता के लिए बेहतर आयोजन बताया। निरीक्षण के दौरान शिक्षक दौलत राम चौधरी,राम ज्ञान, अमन कुमार, अखिलेश सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे