Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

बिलकिस बानो पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला गुजरात सरकार के मुंह पर झन्नाटेदार तमाचा-महेन्द्र श्रीवास्तव

बस्ती । कांग्रेस आर.टी.आई. विभाग के प्रदेश महासचिव एवं बस्ती, गोरखपुर मण्डल प्रभारी महेन्द्र श्रीवास्तव ने बिलकिस बानो गैंगरेप मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा 11 दोषियों की सजा माफी के फैसले को रद्द करने के निर्णय का स्वागत करते हुये कहा कि देर से ही सही यह न्याय की जीत है। इस फैसले से सुप्रीम कोर्ट के प्रति भरोसा और मजबूत हुआ है।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से कांग्रेस नेता महेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला गुजरात सरकार के मुंह पर झन्नाटेदार तमाचा है। उन्होंने मांग किया कि गुजरात के मुख्यमंत्री अपना त्याग पत्र दें। यदि वे त्याग पत्र नहीं देते तो मुख्यमंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार को पूरे देश से माफी भी मांगनी चाहिए। बिलकिस बानो के दोषियों की सजा माफ करने का फैसला गुजरात की भाजपा सरकार का था। कहा कि बिलकिस बानो प्रकरण से नारी जाति शर्मिंदा हुई थी। अपराधियों को जेल में होने के बजाय सरकार की तरफ से रिहाई मिल गई थी। दोषियों की रिहाई पर विजय पर्व भी मनाया गया था। अब सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार को आईना दिखा दिया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम युगों से लोगों के हृदय में है। यदि भाजपा को मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम पर निष्ठा होती तो बिलकिस बानों के साथ गुजरात सरकार ने जो किया वह कदापि न होता। भाजपा के कथनी-करनी में भेद है। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद यह स्पष्ट हो गया है। देश की महिलायें भाजपा को क्षमा नहीं करेगी और आने वाले लोकसभा के चुनाव में इसकी प्रतिक्रिया देखने को मिलेगी। राजस्थान की जनता ने भजनलाल सरकार में मंत्री सुरेन्द्र पाल सिंह टी.टी. को करारी हार देकर और कांग्रेस प्रत्याशी रूपिन्दर सिंह ने पराजिज कर इसकी शुरूआत कर दिया है। देश, प्रदेश की ऊबी जनता का अब भाजपा से मोहभंग हो रहा है। कांग्रेस पुनः जन समर्थन से केन्द्र में सरकार बनायेगी।