Saturday, May 11, 2024
बस्ती मण्डल

कोटेदार राशन वितरण के दौरान अच्छा व्यवहार नहीं करने का शिकायत

कुदरहा/बस्ती।उजियानपुर ग्राम पंचायत के दर्जनों कार्डधारक सोमवार को ब्लाक मुख्यालय पहुंच कर खंड विकास अधिकारी से शिकायत दर्ज करायी ।ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार राशन वितरण के दौरान अच्छा व्यवहार नहीं करते और अंगूठा लगा लेने के बाद निर्धारित खाद्यान्न उपलब्ध नहीं कराते हैं।
उजियानपुर ग्राम पंचायत के राजस्व गांव शंकरपुर निवासी जगराम,जियालाल, अच्छेलाल,ज्ञानमती ,आरती देवी,रंजू,सुदामा देवी,किरन,गायत्री,नीरज गुप्ता,जगराम,विन्दावती एवं रामलाल आदि राशन कार्ड धारको ने लिखित शिकायत में कहा है कि कोटेदार राम सजीवन का व्यवहार हमारे प्रति अच्छा नहीं है। कार्ड पर निर्धारित सामग्री के वितरण में हीला हवाली करते रहते हैं जिससे हम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।पिछले माह खाद्य तेल कई लोगों को नहीं दिया गया।जिसकी जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जाय ताकि कार्ड पर निर्धारित सामग्री का समय से वितरण हो सके।

क्या कहते हैं खंड विकास अधिकारी
खंड विकास अधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि शंकरपुर ग्राम पंचायत के कार्डधारको ने शिकायत दिया है जिसके जांच हेतु एडीओ पंचायत को नामित किया गया है।रिपोर्ट प्राप्त होते ही आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।