Sunday, January 26, 2025
बस्ती मण्डल

बस्ती उधोग व्यापार मंडल के महिला बिंग की अध्यक्ष बनी डॉ सिम्मी भाटिया

बस्ती। व्यापारी हितों की आवाज प्रमुखता से उठाने वाले संगठन बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नें महिला व्यवसाइयों को एक मंच पर लाने के लिये महिला विंग का गठन किया है। आज मालवीय रोड स्थित कार्यालय में आयोजित संक्षिप्त् कार्यक्रम में समाजसेवी एवं व्यवसाई डा. सिम्मी भाटिया को महिला विंग का अध्यक्ष नामित किया है। पुष्प गुच्छ भेंटकर जिलाध्यक्ष आनंद राजपाल ने उनका स्वागत किया, कहा आधी आबादी की आवाज दबने न पाये, उनका शोषण न हो और समय आने पर वह अपने अधिकारों के लिये लड़ सके, इसके लिये महिला नेतृत्व को आगे लाने की जरूरत है।

उन्होने उम्मीद जताया कि सिम्मी भाटियां महिला व्यापारियों की उम्मीद पर खरा उतरेंगी। सिम्मी भाटिया को एक महीने में महिला विंग का विस्तार करना है। इस अवसर पर महामंत्री सूर्यकुमार शुक्ल, जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र चौरसिया, नगर अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, मो. आलम, संजय अग्रहरि, अर्जित कसौधन, शिवा सिंह कसेरा, सुनील कुमार बरनवाल, राजीव अग्रवाल, जलालुद्दी, देवेन्द्र श्रीवास्तव, जिला मीडिया प्रभारी अशोक श्रीवास्तव, अनमोल यादव, अरविन्द चौधरी, परशुराम चौधरी, रविन्द्र कश्यप, ऋषभ गुप्ता, करमचन्द यादव आदि मौजूद रहे।