यातायात जागरूकता माह के तृतीय सप्ताह में जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
संतकबीरनगर।जितेन्द्र पाठक।लोगों को सड़क सुरक्षा की जानकारी के लिए पूरे नवंबर माह में यातायात अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस लगातार अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रही है। आज एआरटीओ कार्यालय पर सड़क सुरक्षा अभियान के तृतीय सप्ताह पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जहां पर छात्रों ने यातायात के बारे में लोगों को जानकारी दी निबंध प्रतियोगिता में सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के छात्र हर्षित सिंह निबंध प्रतियोगिता ने बेहतर प्रदर्शन किया जिसके बाद हर्षित सिंह को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान एआरटीओ सहित ट्रैफिक पुलिस और अन्य लोग मौजूद रहे।