Friday, June 28, 2024
बस्ती मण्डल

बाजारों में उड़ाई जा रही कोविड नियमों की धज्जियां, दुकानदार बेच रहे सामान

भानपुर/ बस्ती। स्थानीय भानपुर तहसील क्षेत्र के बाजारों में लोगों को कोरोना का भय नहीं दिख रहा है। बाजारों में लोग सैकड़ों की संख्या में खरीददारी करने पहुँच रहे हैं। लोग बाजारों में बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिग के भी बेखौफ होकर घूम रहे हैं। दुकानदार भी ज्यादातर बिना मास्क के दिखते हैं। यही नहीं सोनहा, भानपुर, सल्टौआ, भिरिया, नरखोरिया बाजार में कुछ कपड़ों की दुकानों के अन्दर भारी भीड़ जमा हो रही है। बाजार में शादी के लिए कपड़े की खरीददारी करने आए एक व्यक्ति का कहना है कि सरकार ने लॉकडाउन में शादी-विवाह के लिए परमिशन तो दे दिया है मगर कपड़े, बर्तन सहित अन्य जरूरत की दुकानों को खोलने के लिए कोई निर्देश नहीं दिया है। ऐसे में महामारी के इस दौर में ये दुकानदार दो से तीन गुने दाम पर सामान बेच रहे हैं। नियमों के पालन के लिए स्थानीय प्रशासन फेल साबित हो रहा है। मुख्य मार्ग के बाजारों को छोड़ दें तो ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में दुकानें पूरे दिन खुली रहती हैं। पुलिस की गाड़ी आती देखते या सायरन की आवाज सुनकर लोग शटर गिराकर भग जाते हैं।