Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

दीक्षांत समारोह में स्वेता पाण्डेय को मिलेगा स्वर्ण पदक

बस्ती।महिला पी जी कॉलेज बस्ती,की छात्रा स्वेता पांडेय ने सिद्धार्थ विश्विद्यालय परीक्षा वर्ष 2020 में एम ए समाजशास्त्र में 1000 में 675 अंक प्राप्त कर विश्विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है,इनको 18 मार्च को विश्विद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक दिया जाएगा।

बस्ती जनपद के भानपुर तहसील अन्तर्गत ग्राम पड़री की निवासी श्वेता पांडेय के पिता स्व राजेश पांडेय पेशे से किसान थे,एक भाई दो बहनों में सबसे छोटी स्वेता पांडेय हाई स्कूल और इंटर मीडिएट की परीक्षा एस एन एल एस डी जी एच एस एस भानपुर, स्नातक की परीक्षा प्रथम श्रेणी में महिला कॉलेज बस्ती से पास की है,अपनी इस सफलता का श्रेय श्वेता पांडेय ने अपने गुरुजनों को और माता सुमन पांडेय पिता स्व राजेश पांडेय भाई शुभम पांडेय, दादा राम उग्रह पांडेय,मामा इन्द्र मणि पांडेय को दिया है,

श्वेता पांडेय नेट/ जे आर एफ व पी, एच डी करके उच्च शिक्षा में शिक्षक बनना चाहती है, श्वेता पांडेय की इस सफलता पर महिला पी जी कॉलेज के प्रबंधक संजय कुमार उपाध्याय,प्राचार्या डा सीमा सिंह,वरिष्ठ उपाचार्य डॉ उमेश चंद्र श्रीवास्तव,प्रख्यात समाजशास्त्री डॉ रघुवर पांडेय, डॉ वीना सिंहद डाॅ नूतन यादव, डॉ सुधा त्रिपाठी,डॉ सुहासिनी सिंह,कर्मचारी संघ अध्यक्ष सूर्या उपाध्याय,गिरिजा नंद राव, प्राथमिक शिक्षक संघ सल्टौवा के मंत्री बब्बन पांडेय,अध्यक्ष राम भरत वर्मा,ने बधाई दिया है,,