Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

सांसद खेल महाकुंभ: सांसद खेल महाकुंभ में ऊंची उड़ान भरने को प्रतिभागी बेताब

– सांसद खेल महाकुंभ के तीसरे दिन लगी रही जीत की होड़

बस्ती। अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में हो चल रहे सांसद खेल महाकुंभ के तीसरे दिन विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र, क्षेत्रीय मंत्री राजेश पाल चौधरी, नगर पंचायत अध्यक्ष नगर बाजार नीलम सिंह ने किया।
शुक्रवार को क्रिकेट ने सल्टौवा बनाम सांउघाट, विक्रमजोत बनाम परसरामपुर, बस्ती नगर बनाम बहादुरपुर का मैच हुआ। कबड्डी सीनियर बालक में 19 लीग मैच खेला गया। इसके साथ ही बॉलीबॉल जूनियर, खो खो जूनियर बालक, बास्केटबॉल और बैडमिंटन का जूनियर बालक बालिका का खेल संपन्न हुआ।
विभिन्न मुकाबलों की विस्तृत जानकारी देते हुए सांसद खेल महाकुंभ के मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि वालीबाल जूनियर बालिका का पहला मैच बनकटी बनाम कप्तानगंज के बीच खेला गया। जिसमें बनकटी ने कप्तानगंज को 2-0 से पराजित किया। वही दूसरा मैच बस्ती नगर बनाम दुबौलिया के बीच खेला गया। जिसमें बस्ती नगर ने दुबौलिया को 2-1 से हराया। तीसरा मैच बनकटी बनाम बस्ती नगर के बीच खेला गया जहा पर बनकटी ने बस्ती नगर को 2-0 से हराकर विजेता बनी।
बैडमिन्टन डबल्स में विराज एवं आयुष बनाम चिराग एवं रूद्र प्रताप के बीच खेला गया। जिसमें विराज आयुष की जोड़ी ने चिराग रूद्र की जोडी को 30-12 के सेट से पराजित किया। बैडमिन्टन का एकल मुकाबला पल्ल्व तुलस्यान बनाम सुमित गुप्ता के बीच खेल गया। जिसमें पल्लव ने सुमित को 21-8, 21-10 के सीधे सेटो मे हराया। वही क्रिकेट के मुकाबले में सल्टौआ बनाम साऊंघाट खेला गया। जिसमें सल्टौआ 13 से विजेता हुआ। दूसरा मैच बहादुरपुर बनाम बस्ती नगर खेला गया। बहादुरपुर ने शानदार 7 विकेट से जीत दर्ज की। खो-खो का पहला मैच दुबौलिया बनाम बहादुरपुर खेला गया। जहाँ पर बहादुरपुर ने दुबौलिया को रोमांचक मैच मे 07 रन से हराकर कर अगले चरण मे प्रवेश किया।
क्रीड़ाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि सांसद खेल महाकुंभ विगत वर्षो की भाति इस वर्ष भी खिलाडियो को एक नया प्लेटफार्म मिला है। जिससे खिलाडियो के चेहरे पर काफी प्रसन्नता दिख रही है। सभी टीमे अपने-अपने ब्लाक से अच्छा प्रदर्शन कर जिले में नया मुकाम हासिल करने को तत्पर है। सहयोग में कार्यालय लगे हुए कर्मचारी आशुतोष पाण्डेय, अभिषेक श्रीवास्तव, चंद्रमोहन लाल श्रीवास्तव, अस्मिता गुप्ता, राम मूरत, शशांक पाण्डेय डेटा मैनेजमेंट में लगे हैं।