Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

बिना मान्यता के पब्लिक स्कूल हो रहा है संचालित

बस्ती,बानपुर( मुकेश कुमार) उत्तर प्रदेश में बिना मान्यता प्राप्त चल रहे विद्यालयों पर सरकार सख्त ऐक्शन मुड मे दिखाई दे रही है। इसके लिए पूरे प्रदेश में सघन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान जो विद्यालय बिना मान्यता प्राप्त या मान्यता रद होने के बाद भी संचालित होते पाए जाएंगे उन पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिसमें दंड के साथ ही जुर्माने का प्राविधान हैं। यह आदेश योगी सरकार की है लेकिन कुछ मनबढ़ विद्यालय प्रबंधक शासन के आदेशों को ताख पर रखकर विद्यालय संचालित कर रहे हैं। उन्हें शासन प्रशासन का कोई डर नहीं है। बनकटी ब्लॉक के थरौली गांव के गहरवारजोत मे K.R.S.S पब्लिक स्कूल बिना मान्यता का संचालित हो रहा है जो कि यह बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा हैं।ऐसे न जाने कितनी विद्यालय बिना मान्यता के चल रहे हैं। इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार से पूछने पर उन्होंने बताया कि उसको नोटिस दी गई थी। अगर वह फिर भी संचालित कर रहा है। तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।लेकिन कार्रवाई तो हुई नहीं, उसके बाद भी विद्यालय लगातार खुल रहा है।

इस प्रकरण मे बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार तिवारी से सम्पर्क किया गया, तो उन्होंने यह कहकर पलड़ा झाड़ लिया कि मैं अभी मीटिंग में हूँ।