Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

8 बाल वैज्ञानिकों का राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए चयन

बस्ती। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की जिला बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन गुरुवार को सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग में किया गया। कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के 210 बाल वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया जिसमें से 04 समूहों का चयन राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस हेतु किया गया।

चयनित बाल वैज्ञानिक समूहों में सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग के सहस्त्रांशु मिश्र व शाश्ववत पांडेय, आरएलएस सिटी इंटरनेशनल स्कूल अन्विशा अग्रहरि व ओजस खण्डेलवाल, उर्मिला एजुकेशनल अकेडमी के खुशी गुप्ता व रोहित चौरसिया तथा राजकीय इंटर कालेज के विशाल कुमार व सत्यम भरद्वाज का प्रोजेक्ट शामिल है।

सभी बाल वैज्ञानिकों को बीएसए जगदीश शुक्ल सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अरविंद सिंह, जिला समन्यवक डॉ सर्वेष्ट मिश्र, वरिष्ठ आचार्य शैलेन्द्र त्रिपाठी ने प्रमाण पत्र, मेडल व उपहार देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में बीएसए जगदीश शुक्ला ने चयनित बच्चो को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों को जीवन मे अफलता से हताश नही होना चाहिए और अनवरत मेहनत कर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाना चाहिए।

जिला समन्वयक डॉ सर्वेष्ट मिश्र ने इस राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2021 की प्रगति आख्या प्रस्तुत करते हुए चयनित छात्रों को बधाई दी। उन्होंने बीएसए, निर्णायक मंडल के सदस्यों व मार्गदर्शक शिक्षको को स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र देकर सम्मनित किया। बाल वैज्ञानिकों के प्रोजेक्ट का मूल्यांकन निर्णायक मंडल के सदस्यों अरविन्द सिंह, सौरभ तुलस्यान व प्रभात मिश्र ने किया।

कार्यक्रम का संयोजन विद्या मंदिर के वरिष्ठ आचार्य शैलेन्द्र त्रिपाठी, संचालन विद्यालय के आचार्य अंकित कुमार गुप्ता ने किया।

इस अवसर वरिष्ठ आचार्य अश्वनी पाण्डेय, अकील अजहर, नीलम गुप्ता, सरोज सिंह, वागीश पाठक संघमित्रा प्रामाणिक, आरती कुमारी, अलसबा, नजराना बतूल, मलिक सबा अफजल सहित अन्य मौजूद रहे।