Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

जिलाधिकारी ने सीएमओ ऑफिस के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थिति अधिकारियों से मंगा स्पस्टीकरण

बस्ती।जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सीएमओ कार्यालय के निरीक्षण में अनुपस्थित पाये गये अधिकारियो-कर्मचारियों का एक दिन का वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। सीएम ओ कार्यालय में नियमित 27 अधिकारी-कर्मचारी है, जिसमें से निरीक्षण के समय राधेश्याम चैधरी, हरिराम, शरद चैधरी, अशोक कुमार चैधरी, बृजेश श्रीवास्तव, रामकेश, काशी प्रसाद अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी ने विलम्ब से आने वाले मो0 सलीम, रामायण, हीरालाल, महेश का स्पष्टीकरण तलब करने के लिए सीएमओ को निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान संविदा कर्मी महेन्द्र कुमार, स्वाती त्रिपाठी, राजनारायण, अजय प्रकाश मिश्रा, आरयान एंव अब्दुल अदीम अंसारी अनुपस्थित पायें गये। इसी प्रकार अनुपस्थित पाये गये डाॅ0 शिप्रा, हरीश गुप्ता, डाॅ0 सुरेन्द्र कुमार, रामगोपाल गुप्ता, रोहन धवन का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के लिए सीएमओ को निर्देशित किया गया।
निरीक्षण में सलीमा देवी, कृष्ण चन्द्र यादव, पलक श्रीवास्तव, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, रमेश बाबू गुप्ता, उमाशंकर, संजय कुमार अनुपस्थित पाये गये। इसके अलावा डाॅ0 आईए अंसारी, जिला मलेरिया अधिकारी भी अनुपस्थित पाये गये। इन सभी का वेतन रोकते हुए अनुपस्थिति का स्पष्टीकरण तलब किया गया।
जिलाधिकारी ने वैक्सीन पंजीका देखा। रजिस्टर में आईपीवी, डीओपीवी, पोलियो ओरल, हेपीटाईटिस बी आदि का स्टाक पाया गया परन्तु स्वाइन फ्लू के टीके का रजिस्टर नही बनाया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त किया तथा सीएमओ को रजिस्टर तैयार कराने का निर्देश दिया। स्वाइन फ्लू का टीका अभी तक किसी को लगाया नही गया है। इसकी भी कार्यवाही करने के लिए सीएमओ को निर्देश दिया गया। निमोनिया का टीका की उपलब्धता के लिए शासन को पत्र भेजवाने के लिए सीएमओ को निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान सीएमओ डाॅ0 एके गुप्ता, डाॅ0 फखरेयार, डाॅ0 सीके वर्मा तथा स्टाफ के लोग उपस्थित थे।