Sunday, January 26, 2025
बस्ती मण्डल

सदैव याद किया जायेगा शिक्षक साधूशरण दूबे का योगदान- सतीश द्विवेदी

बस्ती । सांसद हरीश द्विवेदी के पिता स्वर्गीय साधू शरण दूबे के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचे बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने उन्हें नमन् किया। कहा कि एक समर्पित शिक्षक के रूप में स्वर्गीय साधू शरण दूबे का योगदान सदैव याद किया जायेगा। उनके साथ श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल, अम्बिका पाण्डेय, सूर्य प्रकाश शुक्ल, विजय प्रकाश चौधरी, रामभरत वर्मा, के साथ ही अनेक शिक्षक, पदाधिकारी शामिल रहे।