Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

वार्षिक परीक्षा फल घोषित होने पर बच्चों में काफी उत्साह दिखा

बस्ती। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दी सिटी मांटेसरी स्कूल में आज कोरोना काल के दो वर्ष के उपरांत वार्षिक परीक्षा फल घोषित होने पर बच्चों में काफी उत्साह दिखा जिन बच्चों ने अपनी कक्षा में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया उन्हें विद्यालय सर्टिफिकेट के साथ अप्रैन पहनाकर एवं मैडल देकर सम्मानित किया, कक्षा 1 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले उत्कर्ष चौहान द्वितीय आदित्य यादव एवं तृतीय अंश पटेल रहे, कक्षा दो में अंकुर पटेल, रितिका पटेल, रुद्रांश उपाध्याय, ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया कक्षा तृतीय में प्रथम स्थान आर्य त्रिपाठी, द्वितीय स्थान दीपशिखा शर्मा ,तृतीय स्थान नियति उपाध्याय ,कक्षा चार में प्रथम स्थान तानिया उपाध्याय, दितीय स्थान अथर्व श्रीवास्तव, तृतीय स्थान अंश गुप्ता ,कक्षा नर्सरी में प्रथम स्थान अमृत पांडे, द्वितीय स्थान तानिया ,एवं तृतीय स्थान समर्थ, कक्षा एलकेजी में अक्षांश शुक्ला प्रथम, इशिता गर्ग दित्तीय राजवीर प्रताप सिंह तृतीय एवं कक्षा यूकेजी में ओशी श्रीवास्तव प्रथम, समृद्धि गुप्ता द्वितीय, एवं अनिता यादव ने तृतीय, स्थान प्राप्त किया विद्यालय परिवार एवं सभी अध्यापक अध्यापिकाओ ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया।