Sunday, April 28, 2024
शिक्षा

एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर में प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

– सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के साथ एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के प्रबंध निदेशक राकेश चतुर्वेदी ने छात्र-छात्राओं पर किया पुरस्कार की बौछार

संतकबीरनगर:- जिले के दक्षिणांचल क्षेत्र में स्थित एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा देने के लिए हमेशा तत्पर रहता है वहीं समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर विद्यालय परिवार द्वारा छात्र छात्राओं का हौसला अफजाई भी किया जाता है इसी क्रम में एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर में अर्धवार्षिक परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं पर विद्यालय परिवार ने पुरस्कार की बौछार करते हुए उनका हौसला अफजाई किया बेहतर अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं में जहां मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल सहित दर्जनों शैक्षणिक संस्थानों के मालिक डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी के साथ एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के प्रबंध निदेशक राकेश चतुर्वेदी के साथ मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज पांडे ने छात्र-छात्राओं में साइकिल दीवाल घड़ी हाथ घड़ी के साथ-साथ अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया विद्यालय परिवार से सम्मान पाकर जहां छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे वही छात्र छात्राओं ने विद्यालय परिवार के इस सराहनीय कदम के लिए उनका आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में पहुंचे अभिभावकों ने भी विद्यालय परिवार की जमकर सराहना की।

आपको बता दें कि जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथ नगर में आज अर्धवार्षिक परीक्षा के दौरान बेहतर रैंकिंग प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था वही पेरेंट्स मीटिंग का भी आयोजन किया गया था कार्यक्रम में पहुंचे अभिभावकों ने जहां अपने छात्र-छात्राओं के शैक्षिक स्तर की प्रगति के बारे में जानकारी ली वही बेहतर अंक पाने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय प्रबंध तंत्र पुरस्कार देकर सम्मानित किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे जिले के चर्चित समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने अपने छोटे भाई एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के प्रबंध निदेशक राकेश चतुर्वेदी के साथ प्रथम रैंकिंग प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में साइकिल का वितरण करते हुए छात्र छात्राओं को सम्मानित किया वहीं छोटे नौनिहालों में भी विद्यालय परिवार ने पुरस्कारों की बौछार कर दी जिसके बाद पहुंचे अभिभावकों ने विद्यालय परिवार के इस सराहनीय कार्य के लिए उनका जमकर बखान किया।