Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

अटेवा ने पेंशन शहीद डॉ रामाशीष सिंह के शहादत दिवस को पेंशन संकल्प दिवस के रूप में मनाया।

बस्ती। आज अटेवा इकाई बस्ती ने कैम्प कार्यालय खीरीघाट मड़वानगर में डॉ रामाशीष सिंह की7वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर पुरानी पेंशन बहाली का संकल्प लिया और इसे पेंशन संकल्प दिवस के रूप में मनाया।
पुरानी पेंशन बहाली के लिए शहीद डॉ रामाशीष सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए जिलासंयोजक तौआब अली ने कहा कि आज ही के दिन 7 दिसम्बर 2016 को पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते हुए पुलिस की लाठीचार्ज से डॉ रामशीष सिंह शहीद हुए थे।उनकी सच्ची श्रद्धांजलि पुरानी पेंशन बहाली है हम उनके शहादत दिवस पर यह संकल्प लेते हैं कि पुरानी पेंशन की बहाली तक अटेवा का संघर्ष जारी रहेगा।साथ ही वर्तमान राज्य एवं केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि पेंशन शहीद डॉ रामशीष सिंह के सम्मान में सरकार तत्काल पुरानी पेंशन बहाल करे।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए मण्डलीय महामंत्री दीपक सिंह प्रेमी एवं जिलामहामंत्री विजय नाथ तिवारी ने संयुक्त रूप से कहा डॉ रामशीष सिंह की अन्तिम इच्छा पुरानी पेंशन बहाली थी जिसे सरकार को पूर्ण कर शिक्षक कर्मचारी के बुढ़ापे को सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए।
सभा मे उपस्थित उ0प्र0मा0 शिक्षक संघ के प्रदेशीय कोषाध्यक्ष बिजेंद्र वर्मा एव जिलाध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा कि डॉ रामशीष सिंह पेंशन बहाली आन्दोलन के प्रेरणाश्रोत हैं हम उनकी शहादत को बेकार नही जाने देंगे बल्कि अटेवा के साथ संघर्ष कर पुरानी पेंशन बहाल कराएंगे।
सभा को डॉ कमलेश चौधरी,नीरज वर्मा, राकेश सिंह,सुरेन्द्र यादव, देवेंद्र तिवारी, राहुल चौधरी, दिलीप वर्मा, रमेश कुमार, बृजेश वर्मा, अब्दुल समद,विपिन कुमार, कैलाशनाथ,सत्यप्रकाशमौर्य,पवन वर्मा,डॉ आलोक पटेल,फूल चन्द्र चौधरी,सुनील मौर्य,विजय कुमार,अतुल कुमार, अरुण कुमार श्रीवास्तव,अनिरूद्ध वर्मा, राकेश कुमार निषाद,ध्रुव लाल मिश्र, बाबूराम वर्मा सहित सैकड़ों साथियों ने संबोधित किया।