Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

_ब्लॉक प्रमुख मुमताज अहमद के नेतृत्व में लगा जनचौपाल सकुशल हुआ संपन्न

संतकबीरनगर।( कालिन्दी मिश्रा) जिले के सबसे बड़े ब्लॉक सेमरियावां के ब्लॉक प्रमुख मुमताज अहमद के द्वारा 07 जनवरी 2021 को जन चौपाल का आयोजन किया गया सेमरियावां ब्लॉक परिसर में आयोजित होने वाले जन चौपाल में बतौर मुख्यातिथि के रूप में स्थानीय सदर BJP विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी उर्फ जय चौबे द्वारा शासन के जन कल्याणकारी योजनाएं वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन विकलांग पेंशन प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित सभी जानकारी चौपाल में उपस्थित स्वयंसेवी सहायता समूह की सदस्यों व दूरदराज से आए व्यक्तियों को दी गई इस संबंध में सदर विधायक श्री चौबे ने प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि हमारी सरकार समाज के गरीब मजलूम बेसहारा व्यक्तियों को आवासीय सुविधा देकर एक बहुत बड़ा योगदान किया है इतना ही नहीं शासन के निर्देश के क्रम में पात्र व्यक्तियों को यह आवासीय सुविधा ऐसे व्यक्तियों को दी गई है जिनका गरीबी रेखा से जीवन यापन करने वाले जनगणना सूची 2011 में आने वाले व्यक्तियों को यह सुविधा दी गई कतिपय कारणों से टूटे हुए लोगों को आवास प्लस योजना के तहत आवासीय सुविधा मुहैया कराई जाएगी जिसकी सूची तैयार की गई है और शासन को जल्द ही उपलब्ध करा दी जाएगी इस संबंध में सदर विधायक ने बताया कि बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ मातृत्व लाभ योजना कन्या विद्या धन योजना कन्या सुमंगला योजना प्रधानमंत्री किसान निधि से लोगों को आच्छादित किया गया हम इस मंच के माध्यम से महिला स्वयंसेवी संगठन के पदाधिकारियों को आश्वस्त करता हूं कि क्षेत्र में निष्क्रिय पड़ी स्वयंसेवी संगठन को आगे बढ़ाया जाएगा और शासन से प्रदत सभी सुविधाओं से लैस किया जाएगा, जन चौपाल में ज्यादातर मामले प्रधानमंत्री आवास योजना तथा महिला स्वयंसेवी संगठन , समूह से संबंधित जादे प्रकरण मेरे समक्ष आए हैं जिसे मैं जिला स्तरीय अधिकारियों व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के बीच बैठकर उनके इन समस्याओं का समाधान करवा लूंगा हम सेमरियावां क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट करते हैं जो इस चौपाल में आए हैं इतना ही नहीं यदि उनकी कोई समस्या आती है तो कभी भी दिन हो या रात अपने इस विधायक को पकड़ सकता है यह मेरा वादा है कि मैं उनकी कसौटी पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा, जनसुनवाई चौपाल के दौरान दूरदराज से आई स्वयंसेवी महिला समूह की प्रतिनिधियों को साल देकर सदर विधायक खलीलाबाद द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों के अलावा विकासखंड के संबंधित सैकड़ों प्रधान उपस्थित रहे,योजना क्यामौजूद रहेंगे। जहां वो स्थानीय नागरिकों की समस्याओं को सुनेंगे और उसका मौके पर ही निस्तारण कराने की कोशिश करेंगे। आपको बता दें कि क्षेत्रीय लोगो खासकर सरकारी योजनाओं के पात्र व्यक्ति जिन तक अभी तक सरकारी योजनाओं की सौगात किन्ही कारणों से नही पहुंच पाई है उन्हें आवास, शौचालय, आदि योजनाओं का लाभ पहुंचाने के साथ सड़क, नाली,खड़ंजा इत्यादि से जुड़ी समस्याओं को सुनकर उनके निदान के लिए प्रमुख मुमताज अहमद सदर विधायक जय चौबे के निर्देशन में जन चौपाल का आयोजन कर रहे हैं।पूरे मामले पर प्रमुख मुमताज अहमद ने बताया कि आज ब्लॉक क्षेत्र की सूरत जो बदली है, जो तमाम विकास कार्य हुए हैं उनमें सर्वाधिक योगदान आदरणीय विधायक जय चौबे जी का ही है।जिनके निर्देशन में ही जन चौपाल का आयोजन कर क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को विधायक जी सुनेंगे और उसका निस्तारण करेंगे।