Thursday, May 23, 2024
खेल

सांसद खेल महाकुंभ: रामनगर में हौसलों की उड़ान भर रहे प्रतिभागी, रच रहे इतिहास

भानपुर, बस्ती। किसान इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ के चौथे दिन क्रिकेट, खो-खो, कबड्डी तथा दौड़ की प्रतियोगिताएं हुई। तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह, समाजसेवी राजाराम तिवारी तथा प्रभारी निरीक्षक सोनहा विनोद कुमार मिश्रा ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करके खेल का शुभारंभ किया।
खेल प्रतियोगिताओं के परिणाम की विस्तृत जानकारी देते हुए ब्लॉक प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि बुधवार को कबड्डी जूनियर में रामनगर कठौतिया, बनवधिया, मझारी पश्चिम, किसान इंटर कॉलेज भानपुर, खैरा तथा नारखोरिया विजयी हुए। कबड्डी बालिका वर्ग जूनियर में यूपीएस खैरा तथा यूपीएस बड़ोखर विजयी हुए। क्रिकेट का पहला मैच बीआरसी रामनगर बनाम विकास खण्ड रामनगर के बीच खेला गया। जिसमे विकास खण्ड रामनगर की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बैटिंग करते हुए बीआरसी रामनगर की टीम 8 ओवरों में 74 रनों का लक्ष्य दिया। विकास खण्ड रामनगर की टीम मात्र 5 ओवरों में 3 विकट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। टीम के मुजम्मिल ने अच्छी बैटिंग करते हुए 12 बाल पर 45 रन बनाए जिसमे छः चक्के और 3 चौके शामिल है। बीआरसी रामनगर में अनुराग सिंह के ओवर में मुजम्मिल 4 छक्के लगाकर मैच को जीत लिया। दूसरा मैच राजकीय आश्रम पद्धति जोगिया बनाम किसान इंटर कॉलेज भानपुर के बीच खेला गया। जिसमे राजकीय आश्रम पद्धति के खिलाड़ियों के बहुत खराब प्रदर्शन के कारण मैच हार गई। तीसरा मैच तकिया चक बनाम मिश्रौलिया के बीच खेला गया। जिसमे मिश्रौलिया के 4 ओवर में 6 विकेट खोकर 43 रन का लक्ष्य रखा तकिया चक लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई और मैच हार गई।
इस अवसर पर सुनील त्रिपाठी बंटू, अनंत सिंह, आकाश श्रीवास्तव, मंटू दूबे, सुंदरम शुक्ला, नीरज, सुमित पाठक, वीर श्रीवास्तव, अतुल पाण्डेय, राजा पांडेय, शिवम चतुर्वेदी, संतोष पांडेय, प्रमोद पांडेय, दिनेश कुमार, विजय कुमार गुप्ता, गौतम कुमार, नरेंद्र प्रताप भारती, जाकिर हुसैन, बबलू शंकर, अंगद, रितेश सिंह श्रीनेत, मो.आमिर खान, अनुराग सिंह, अभिषेक कुमार, राहुल उपाध्याय, बृजेश पांडेय सहित बड़ी संख्या में विभिन्न खेलों के खिलाड़ी, आयोजन समिति के सदस्य, अध्यापक गण, निर्णायक बंधु तथा स्थानीय लोग मौजूद रहे।