Thursday, June 6, 2024
बस्ती मण्डल

प्रभु श्री राम की नगरी पहुंचे सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राएं

संतकबीरनगर:- शीतकालीन शैक्षणिक भ्रमण के दौरान सूर्या ग्रुप लगातार छात्र छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण पर भेज रहा है इसी क्रम में आज सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में कक्षा 9 में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं का शैक्षणिक टूर अयोध्या पहुंचा प्रभु श्री राम की नगरी में पहुंचकर छात्र-छात्राओं ने जहां रामलला का दर्शन किया वही हनुमानगढ़ी पहुंचकर पवन पुत्र हनुमान का भी दर्शन किया अयोध्या के विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर सूर्या विद्यालय के अध्यापकों ने छात्र छात्राओं को सभी जगहों पर घुमाकर शैक्षणिक टूर को सफल बनाया शीतकालीन शैक्षणिक भ्रमण गाड़ी को विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। शीतकालीन शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखा गया। आपको बता दें कि लगातार 1 सप्ताह से सूर्या ग्रुप द्वारा छात्र छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण पर भेजा जा रहा है इसी क्रम में आज 9 वी में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को शीतकालीन शैक्षणिक भ्रमण के दौरान प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में भेजा गया छात्र-छात्राएं राम जन्मभूमि, कनक भवन, हनुमानगढ़ी, तुलसी उद्यान और राम पैड़ी पर पहुंचकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के बारे में जानकारी लेते हुए दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में पहुंचने के बाद छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला। विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने हरी झंडी दिखाने के दौरान कहा कि छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक टूर पर भेजने का सिर्फ एक ही मकसद है कि छात्र-छात्राएं इतिहास के बारे में बेहतर जानकारी रखें और अपने बौद्धिक विकास को आगे बढ़ाने का काम करें। इस दौरान वरिष्ट शिक्षक शरद त्रिपाठी ,बबिता पाण्डेय,अर्चना त्रिपाठी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।