Tuesday, May 21, 2024
खेल

लक्ष्य बड़ा हो तो परेशानियां खुद ब खुद रास्ता देती हैं- हिना खातून

बीडी ग्लोबल स्कूल में स्पोर्ट वीक का भव्य उद्घाटन

बस्ती, 28 दिसम्बर। राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं हैण्डबाल कोच हिना खातून ने कलवारी रोड पर अक्सड़ा में स्थित बीडी ग्लोबल स्कूल में स्पोर्ट वीक का फीता काटकर उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि के रूप में छात्र छात्राओं को प्रेरित करते हुये हिना खातून ने कहा लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करने से मंजिल जरूर मिलती है। शून्य से शिखर तक के पड़ाव पर गुरूजनों का मार्गदर्शन और माता निता का आर्शीवाद सहायक होता है। हिना खातून ने कहा उ.प्र. सरकार खेलों को प्रोत्साहन दे रही है।

ग्रामीण प्रतिभाओं को खेल महाकुंभ के माध्यम से बड़े प्लेटफार्म मिल रहे हैं। खिलाड़ियों को आगे लाने की जरूरत है। हिना खातून ने अपने संघर्षों को याद किया, कहा परेशानियां से घबराना नही चाहिये। लक्ष्य पर निगाहें जमाये रखने से बड़ी से बड़ी परेशानियां किनारे होकर आगे बढ़ने का रास्ता देती हैं। उन्होने स्कूल प्रबंधन तथा अनशासित छात्र छात्राओं की तारीफ की और कहा यहां से खेल प्रतिभाओं को निकालकर बड़े मंच तक ले जाना होगा।

प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय तथा डा. अजीत श्रीवास्तव राज ने अपनी रचनाओं से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर इंजी. श्यामलाल चौधरी, प्रधानाचार्य श्रीमती रंजना घोष, अद्या प्रसाद चौधरी, शोभा चौधरी, पुस्तक वर्मा, अशोक श्रीवास्तव, रामकृपाल दूबे, धर्मेन्द्र पाण्डेय, दुर्गेश कुमार ओझा, जगराम यादव, शादाब खान, गौरव पाण्डेय, अर्चना पाण्डेय, कनकलता मिश्रा, महेश चौधरी आदि का योगदान रहा।