Sunday, June 23, 2024
बस्ती मण्डल

साइंस क्विज प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस रहा अव्वल

–विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने निदेशिका सविता चतुर्वेदी के साथ नगदी पुरस्कार देकर छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

संतकबीरनगर:- छात्र-छात्राओं के बौद्धिक विकास की जानकारी के लिए सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में साइंस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया साइंस क्विज प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस जहां प्रथम स्थान पर रहा वहीं येलो हाउस ने दूसरा स्थान प्राप्त किया तीसरे नंबर पर ब्लू हाउस वही चौथे नंबर पर रेड हाउस रहा। साइंस क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र छात्राओं को विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के साथ निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने नगदी पुरस्कार देकर सम्मानित किया कार्यक्रम के दौरान साइंस क्विज प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखा गया। आपको बता दें कि जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में आज छात्र छात्राओं के बौद्धिक विकास की जानकारी के विद्यालय परिवार में साइंस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया प्रतियोगिता 4 राउंड में किया गया जहां पर अध्यापकों द्वारा विज्ञान से संबंधित सवाल पूछे गए छात्र-छात्राओं ने साइंस क्विज प्रतियोगिता में बेहतर प्रतिभाग करते हुए सभी प्रश्नों के उत्तर देते हुए साइंस क्विज प्रतियोगिता को सफल बनाया साइंस क्विज प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस अव्वल रहा। साइंस क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय परिवार में नगदी पुरस्कार देते हुए उनको सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि छात्र-छात्राओं की बौद्धिक विकास की जानकारी हेतु विद्यालय में लगातार तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित कर छात्र छात्राओं के शैक्षिक स्तर को परखे जाने का काम किया जाता है इसी क्रम में साइंस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। छात्र छात्राओं ने बेहतर प्रस्तुति कि उन्होंने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद देते हुए आगे भी ऐसे प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए कहा। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, शरद त्रिपाठी, नितेश द्विवेदी, बलराम उपाध्याय,अशोक चौबे बबिता पाण्डेय,अर्चना त्रिपाठी सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।