Thursday, June 27, 2024
बस्ती मण्डल

तीन कृषि कानूनों की वापसी ऐतिहासिक निर्णय-दयाराम चौधरी

बस्ती । सदर विधायक दयाराम चौधरी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा तीन कृषि कानूनों को वापस लिये जाने के निर्णय की सराहना करते हुये कहा कि भाजपा किसानों की आय दो गुनी करने के लिये अपना प्रयास जारी रखेगी। कहा कि यह निर्णय ऐतिहासिक है।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि छोटे, सीमान्त किसानों के हितों के लिये तीन कृषि कानून बनाये गये थे किन्तु कुछ किसान संगठनों को इस पर ऐतराज था। प्रधानमंत्री ने अन्नदाताओं का सम्मान किया और स्वयं देशवासियों को सम्बोधित करते हुये निर्णय भी सुना दिया कि आगामी शीतकालीन सत्र में तीन कृषि कानूनों को वापस ले लिया जायेगा। उन्होने अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराया है कि किसान हितों के लिये सरकार के प्रयास में कोई कमी नहीं आने पायेगी।
विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री की बातों पर भरोसा कर आन्दोलित किसानों को चाहिये कि वे अपना आन्दोलन समाप्त कर दें और कृषि क्षेत्र को समृद्ध बनाने में अपना योगदान दें। भाजपा किसानों की सबसे बड़ी हितैषी है।