Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

कांग्रेस आर टी आई विभाग के प्रदेश महा सचिव ने डबल डेकर स्लीपर बस का किया विरोध

– महेंद्र श्रीवास्तव ने अवैध चल रहे स्लीपर बस का विरोध कर धरने पर बैठने की दी चेतावनी

बस्ती, बस्ती जिले के कांग्रेस आर टी आई विभाग के प्रदेश महा सचिव महेंद्र श्रीवास्तव ने डबल डेकर स्लीपर बस अवैध रूप से चल रही बसों को आरटीओ ऑफिस की मिली होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा अवैध रूप से चल रही इन बसों से महकमे के अफसर मोटी रकम वसूल रहे हैं। यही कारण है उनमे से किसी का चालान नही होता है कभी कभार एकाद का चालन करके सरकारी कोरम पूरा कर दिया जाता है । और बस संचालकों को एक कोडवर्ड दिया जाता है जिसके आधार पर वे निडर होकर फर्राटे भर रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि सड़कों पर बेरोकटोक डबल डेकर बस चल रही हैं और अत्यधिक मार्ग दुर्घटना भी हो रही है । श्रीवास्तव ने उपरोक्त मामले को जिलाधिकारी कोअवगत करा कर ठोस कार्यवाही की मांग भी किया है ।लेकिन डबल डेकर स्लीपर बस काफी समय से अनाधिक तरीके से चल रही है, जिसको लेकर परिवहन विभाग के अधिकारियों को कांग्रेस आईटीआई विभाग के महेंद्र श्रीवास्तव ने कई बार पत्र के माध्यम से और स्वयं जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है लेकिन उच्च अधिकारीयों की मौन से खुलेआम अवैध रूप से बसों द्वारा बिहार से दिल्ली तक टूरिस्ट परिमित पर सवारियां ढोई जा रहे है। विभाग के मिली भगत से ऐसे मानक विहीन वाहनों का फिटनेस कर धन उगाही किया जा रहा है।अगर इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो महेंद्र श्रीवास्तव धरने पर बैठने के लिए बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी योगी सरकार के अधिकारियों की होगी।