Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद के पक्ष में समर्थकों का उमड़ा अपार जनसैलाब

संतकबीरनगर– संत कबीर नगर जिले में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है आने वाले 25 मई को संत कबीर नगर जिले में लोकसभा चुनाव होना है जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायक और कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ अपने प्रत्याशी सांसद प्रवीण निषाद को जिताने में लग गए हैं। आज मेहदावल विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी इंजीनियर प्रवीण निषाद के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे कई हजारों की भीड़ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ जमकर नारे लगाए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संत कबीर नगर जिले में एक बार फिर से कमल खिलाना है मंच के सामने बैठी पंडाल की जनता ने योगी आदित्यनाथ के एक शुर में हुंकार भरी जहां कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे वही अपने हजारों समर्थकों के साथ पहुंचे खलीलाबाद सदर से पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने कार्यक्रम में आए सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। पूर्व विधायक जय चौबे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिस तरीके से एक अल्प समय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम मेहदावल में लगा था जिसमें जनता का अपार जन समर्थन देखने को मिला । पूर्व विधायक जय चौबे ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एक बार फिर से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है सभी वर्ग भारतीय जनता पार्टी के साथ है।