Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर में आयोजित हुआ बालमेला और विज्ञान प्रदर्शनी

– पूर्व विधायक जय चौबे के साथ एकेडमी के निदेशक राकेश चतुर्वेदी ने फीता काटकर किया उद्घाटन

संतकबीरनगर । नाथनगर मे स्थित एसआर इण्टरनेशनल एकेडमी मे गुरुवार को बाल मेला विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। पूर्व विधायक जय चौबे के साथ एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से बाल मेला और प्रदर्शनी का फीट काटते हुए शुभारंभ किया।

पूर्व विधायक जय चौबे राकेश चतुर्वेदी ने बच्चों द्वारा लगाए गए स्टॉल का भी उद्घाटन किया। तरह तरह के व्यंजनों की खूशबू, खिलौनों के स्टॉल और वैज्ञानिक विधाओं के मॉडल प्रतिबिंब मेले मे चार चांद लगा रहे थे। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने कहा कि बच्चे ही बड़ों की ताकत होते हैं। उनको बेहतर शिक्षा, संस्कार और स्वस्थ माहौल उपलब्ध कराने के साथ ही उनके चेहरे पर मुस्कान लाने की जिम्मेदारी भी हम सब की है। एसआर परिवार ने ऐसा आयोजन करके अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया है। जिस निष्ठा और लगन क साथ इस बाल मेले और प्रदर्शनी को सजाया है वह निश्चित रूप से ऐतिहासिक है। प्रदर्शनी मे बच्चों ने भारतीय और पाश्चात्य व्यंजनों के अलग अलग डिश प्रस्तुत करके देश और विदेश के खानपान की जानकारियों को नुमायां किया है। श्री चतुर्वेदी ने बच्चों द्वारा तैयार किये गये वैज्ञानिक उपकरणों के मॉडल को ऐतिहासिक बताते हुए उनके ज्ञान की सराहना किया। एसआर इण्टरनेशनल एकेडमी के एमडी राकेश चतुर्वेदी ने बाल मेला और प्रदर्शनी मे छात्र छात्राओ द्वारा ज्ञान, विज्ञान और पकवान के क्षेत्र मे अपनी शानदार अभिव्यक्ति प्रस्तुत करने के लिए सभी को बधाई दिया। श्री चतुर्वेदी ने भरोसा दिलाया कि आने वाले दिनों में यहां के नौनिहाल और बेहतर तरीके से अपनी शैक्षणिक गतिविधियों का प्रदर्शन करेंगे। एमडी राकेश चतुर्वेदी के साथ जय चौबे ने स्टॉल वार बच्चों के प्रोडक्ट का अवलोकन करने के साथ ही जमकर खरीददारी भी किया। इससे पहले अतिथियों ने मां सरस्वती, पं नेहरू और संस्थापक स्व पं सूर्य नारायण चतुर्वेदी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम के शुभारंभ की घोषणा किया। अतिथियों ने प्रत्येक स्टाल पर पहुंच कर व्यंजनों का स्वाद चखते हुए सभी को पुरस्कृत भी किया। मेला और प्रदर्शनी मे चना भूजा जैसे देशी व्यंजन से लगायत इडली डोसा, बर्गर, चाऊंमीन, छोला भटूरा, टिकिया और रसगुल्ले की धूम दिखी। इस दौरान पं सूर्य नारायण चतुर्वेदी पीजी कालेज के प्राचार्य वेद प्रकाश पाण्डेय, एसआर इण्टरनेशनल एकेडमी के सहायक प्रबंधक मनोज कुमार पांडेय, हरिश्चंद्र यादव, पीजी कॉलेज के प्राचार्य राम ललित, आशीष चौरसिया सहित तमाम लोग मौजूद रहे।