Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

22 को लगा है टीका तो कल जरूर लगवाएं दूसरा डोज

बस्ती। अगर आपने 22 जनवरी को कोविड का टीका लगवाया है तो शुक्रवार को अपने बूथ पर जाकर दूसरी डोज जरूर लगवाएं। दूसरा डोज लगवाने के बाद ही आप पूरी तरह प्रतिरक्षित होंगे। गुरुवार को फ्रंटलाईन वर्कर्स को टीका लगाए जाने का कार्यक्रम हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. फकरेयार हुसैन ने बताया कि गुरुवार व शुक्रवार को टीकाकरण होगा।

गुरुवार को फ्रंटलाईन वर्कर्स को टीका लगाया जाना है। इस बार पुलिस कर्मियों की सहूलियत को देखते हुए तथा टीकाकरण का प्रतिशत बढ़ाने के लिए रिजर्व पुलिस लाईन में भी एक बूथ बनाया गया है। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल सहित कुल 16 अस्पतालों में टीका लगाया जाएगा। जिस लाभार्थी के लिए जो बूथ निर्धारित है,वह वहीं पर जाकर टीका लगवाए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सभी अस्पतालों को कोविड वैक्सीन की आपूर्ति की जा रही है। इसके अलावा कोविन पोर्टल पर टीकाकरण कार्य में लगे लोगों के नाम की फीडिंग की जा रही है।

लाभार्थियों के मोबाइल पर मैसेज भेजा जा रहा है। इसके अलावा कोविड कमांड सेंटर से लाभार्थियों को फोन कर भी टीका लगवाए जाने की सूचना दी जा रही है। उनका यह भी कहना है कि टीकाकरण वाले दिन भी आशा की ड्यूटी लगाकर लाभार्थियों को फोन कराया जाता है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगवाया जा सके। डॉ. हुसैन ने बताया कि जिन स्वास्थ्य कर्मियों ने 22 जनवरी को टीका लगवाया था, उन्हें शुक्रवार को टीके का दूसरा डोज लगाया जाएगा। 22 जनवरी को 12 अस्पतालों के 25 बूथ पर कुल 1912 कर्मियों को टीके का पहला डोज लगाया जा चुका है। टीका लगवा चुके सभी स्वास्थ्य कर्मी शुक्रवार को कर्तव्य समझ कर दूसरा डोज जरूर लगवाएं। खुद को सुरक्षित करने के बाद ही वह दूसरों का इलाज और बेहतर ढंग से कर सकते हैं।