Sunday, June 30, 2024
बस्ती मण्डल

जिला पंचायत चुनाव को लेकर समाजसेवी व भाजपा नेता बृजेश सिंह सैंथवार ने ठोकी ताल

संतकबीरनगर।(उमंग प्रताप सिंह) जिले में पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है। और पंचायत चुनाव का आरक्षण भी जारी हो गया है। आरक्षण जारी होने के बाद प्रत्याशी चुनावी जनसंपर्क में जुटे हुए हैं। वार्ड नंबर 12 के जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी बृजेश सिंह सैंथवार ने पंचायत चुनाव को लेकर ताल ठोंक दी है। और गांव गांव में जाकर जनसंपर्क किया। आपको बता दें की वार्ड नंबर 12 के प्रत्याशी अपने काफिले के साथ दर्जनों गांव में जनसंपर्क करने के लिए पहुंचे , वहीं हजारों युवाओं के हुजूम ने वार्ड नंबर 12 के प्रत्याशी बृजेश सिंह सैंथवार का गर्मजोशी के साथ जिंदाबाद के नारे लगाए। और युवाओं ने लोगों के बीच में जा- जाकर अपने प्रत्याशी बृजेश सिंह सैंथवार के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील किया । वहीं राजनीति गलियारों में बृजेश सिंह सैंथवार के उतरने से ही राजनीतिक क्षेत्र में पूरी तरीके से हलचल मच गई है और विरोधी पूरी तरीके से पस्त नजर आ रहे हैं ।।