Friday, June 28, 2024
बस्ती मण्डल

चोरो ने जेवरात चुराकर बक्से को खेत मे फेका, अज्ञात चोरो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

नगर बाजार/बस्ती(शकील खान)कलवारी थाना क्षेत्र के ग्राम बभनियाव बुजुर्ग (पुरवापुर) में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में चोरी हो गयी।सुबह खेत गए ग्रामीणों ने घर से थोड़ी दूर पर धान में टूटा बक्सा व बिखरे कपड़े देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना कलवारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुँची कलवारी पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
कलवारी थाना क्षेत्र के ग्राम बभनियाव बुजुर्ग (पुरवापुर) निवासी रामवृक्ष के घर के लोग सो रहे थे।घर में बने दो कमरों मे उनके भाई लोग व उनका परिवार सो रहा था।इसी बीच रात में अज्ञात चोरों ने दोनों कमरों को छोडकर आखरी में बने तीसरे कमरे में रखा बक्सा उठा ले गए।इसके बाद भी बगल सो रहे अन्य लोगों की नींद नहीं खुली।चोर इत्मिनान से बक्सा उठाकर घर से थोड़ी दूर पर स्थित खेत में ले गए और उसमे रखा जेवर आदि चुराकर बक्सा फेंककर भाग गए।
सुबह धान के खेत में सिंचाई करने गए ग्रामीणों ने इसकी सूचना अन्य लोगों को दी। तब जाकर परिजनों को पता चला कि उनके घर में रखे बाक्स से जेवर आदि चोरी हो गया है।लोगों में इस बात की चर्चा होती रही कि मामला संदिग्ध है।
इसी बीच सूचना पाकर मौके पर कलवारी थाना की पुलिस चौकी बहादुरपुर के पुलिस कर्मियों ने घटना स्थल का निरिक्षण किया।
खबर लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नही हुआ था। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।